Charkhi Dadri News: चरखी दादरी से एक आपराधिक मामला सामने आया है, जहां दादरी शहर निवासी एक व्यापारी से फोन पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. साथ ही धमकी दी गई कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसे परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा. वार्ड 10 निवासी प्रवीन ने पुलिस से शिकायत में बताया कि तीन से चार लोगों ने उसे फोन पर 2 करोड़ की फिरोती मांगी है. वहीं नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से पूरा परिवार डर सहमा हुआ है. उसने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, फोन करने वालों ने अपने नाम बताते हुए जेल से बोलने की बात कही. वहीं उन्होंने पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो भी भेजा है और 2 करोड़ की फिरौती नहीं देने पर इल्जाम देख लेने की धमकी दी है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित प्रवीन ने बताया कि आरोपी ने दावा किया कि वह जेल में बंद है और वहीं से कॉल कर रहा है. उसने धमकी दी कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो प्रवीन और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. धमकी को और भी गंभीर बनाने के लिए, आरोपी ने प्रवीन के व्हाट्सएप नंबर पर एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वह पिस्तौल लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर प्रवीन और उनका परिवार बुरी तरह से डर गया है.
ये भी पढ़ें- DELHI News: कानून की पकड़ से नहीं बच पाए विदेशी नागरिक, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पीड़ित ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
फिरौती की धमकी मिलने के बाद प्रवीन और उनका परिवार दहशत में है और घर से निकलने में भी डर रहे हैं. पीड़ित ने तुरंत सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. वहीं मीडिया ने जब पुलिस से बात करनी चाही तो वह कैमरा के सामने आने से बचते रहे. दादरी पुलिस का ये कोई नया काम नहीं है. इससे पहले भी गोल्ड चोरी मामले में भी पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
Input- Pushpender Kumar