trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02688711
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: CIA तावडू की बड़ी कार्रवाई, KMP मार्ग से 35 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

Haryana Illegal Liquor Seized: CIA तावडू ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा झटका देते हुए KMP मार्ग पर करीब 35 लाख रुपये की शराब खेप पकड़ी है. इस मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Nuh news
Nuh news
Zee Media Bureau|Updated: Mar 21, 2025, 03:59 PM IST
Share

Nuh News: अपराध जांच शाखा (CIA) तावडू ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा झटका देते हुए KMP मार्ग पर करीब 35 लाख रुपये की शराब खेप पकड़ी है. ट्रक में लकड़ी के बुरादे की बोरियों के बीच छिपाई गई 464 पेटियों से 5568 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. इस मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फर्जी बिल-बिल्टी के जरिए अवैध शराब की खेप को मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जा रहा था. 

शराब को छिपाकर ले जा रहे थे
हरेंद्र कुमार DSP नूंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम CIA तावडू की टीम प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पटौदी चौक पर गश्त कर रही थी. तभी सूचना मिली कि जितेंद्र निवासी कुरुक्षेत्र एक शराब ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध शराब की खेप ले जा रहा है. सूचना के अनुसार, शराब को लकड़ी के बुरादे की बोरियों में छिपाकर KMP मार्ग से जबलपुर ले जाया जा रहा था. टीम ने तुरंत धुलावट टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की. कुछ ही देर में पटौदी की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस को देख चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया. चालक ने अपनी पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में बताई. ट्रक की तलाशी में इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 43 पेटी पव्वा, 298 पेटी अद्धा और 123 पेटी बोतलें समेत कुल 464 पेटियों मिली है, जिनमें कुल 5568 बोतलों की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: 50 साल से बसे लोगों का भविष्य अधर में, सरकार से मदद की गुहार

70 लाख की पकड़ी गई अवैध शराब
चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब दिल्ली से खरीदी गई थी और इसे पठानकोट, पंजाब ले जाया जा रहा था. हालांकि, फर्जी बिल-बिल्टी के जरिए इसे मध्यप्रदेश के जबलपुर दिखाया जा रहा था. मौके पर बुलाए गए आबकारी विभाग के अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच की और उन्हें फर्जी पाया. पुलिस ने ट्रक और शराब को कब्जे में ले लिया है. तावडू सदर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसे नियम अनुसार कोर्ट में पेश किया गया. वहीं बीते 13 मार्च को नूंह CIA ने दिल्ली-बडौदा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी. 1 सप्ताह के अंदर करीब 1 करोड़ रुपये की शराब जब्त कर नूंह पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कस दिया है. 

Input- ANIL MOHANIA

Read More
{}{}