trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02762452
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Authority Flat Allocation: नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों को मिलेंगे नए फ्लैट

CISF Noida Airport Security : जेवर एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों को प्राधिकरण की तरह से ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए फ्लैट मिलेंगे. प्राधिकरण की इस पहल की वजह से एयरपोर्ट की ड्यूटी में तैनात जवानों की आवास संबंधी समस्याएं दूर हो जाएगी.

Advertisement
CISF Noida Airport Security : नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों को मिलेंगे नए फ्लैट
CISF Noida Airport Security : नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों को मिलेंगे नए फ्लैट
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 18, 2025, 07:57 AM IST
Share

CISF Jawan Housing Solution: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के लिए खुशखबरी आई है. अब इन जवानों को ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए फ्लैट मिलेंगे. प्राधिकरण की हाल ही में हुई 139वीं बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है, जिससे जवानों की आवास संबंधी समस्याएं हल हो जाएंगी.

प्राधिकरण ने ओमीक्रॉन एक ए में बनाए गए 812 फ्लैट सीआईएसएफ को देने का निर्णय लिया है. ये फ्लैट पहले से तैयार हैं और अब जवानों के रहने के लिए उपलब्ध होंगे. यह कदम जानकर हमें एक नयी उम्मीद मिली है, क्योंकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा इन जवानों के कंधों पर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2025 में विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर 1030 जवानों की तैनाती की स्वीकृति दी है. लेकिन जवानों के लिए आवास व्यवस्था में चुनौतियां सामने आ रही थीं. अविवाहित जवानों के लिए एयरपोर्ट परिसर में हॉस्टल का निर्माण किया गया है.

विवाहित जवानों के लिए पहले यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी और जेवर जैसे स्थानों पर आवास के विकल्प पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा को अंतिम रूप से चुना गया है. इस निर्णय से न केवल जवानों को एक सुरक्षित और आरामदायक जगह मिलेगी. बल्कि उनके परिवारों को भी एक नयी राहत मिलेगी. यह फ्लैट MIG और LIG श्रेणी के हैं और प्राधिकरण ने अन्य सरकारी विभागों जैसे पुलिस, कोर्ट और जिला प्रशासन के लिए भी आवास आवंटित करने का निर्णय लिया है.

बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. इस बैठक में सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. यह फैसला सीआईएसएफ के जवानों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा, जो न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशियों की सौगात साबित होगा. प्राधिकरण का यह कदम सच्चे दिल से उनकी सेवा के प्रति सम्मान और प्रशंसा को प्रदर्शित करता है.

ये भी पढ़िए- गाजियाबाद में मकान और दुकान खरीदने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी योजना

Read More
{}{}