trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02544341
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: वसंत विहार के स्कूल में झगड़े के बाद कक्षा 6 के छात्र की मौत, सहपाठी पकड़ा गया

Delhi Police: मंगलवार को प्रार्थना के बाद क्लास में जाते समय प्रिंस का कंधा किसी स्टूडेंट से टकरा गया. इसके बाद दोनों में बहस हो गई. कुछ छात्रों ने प्रिंस के चेहरे पर मुक्का मारा और उसकी गर्दन पकड़ ली. इसके बाद स्टूडेंट प्रिंस की तबीयत खराब हो गई.   

Advertisement
Delhi Crime: वसंत विहार के स्कूल में झगड़े के बाद कक्षा 6 के छात्र की मौत, सहपाठी पकड़ा गया
Vipul Chaturvedi|Updated: Dec 05, 2024, 01:55 AM IST
Share

Student Death Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित चिन्मय विद्यालय में हुए झगड़े के बाद कक्षा छह के छात्र प्रिंस की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद पुलिस ने उसके सहपाठी को पकड़ लिया. पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है. 3 नवंबर को ही प्रिंस 12 साल का हुआ था.

वसंत विहार के कुदुमपुर पहाड़ी निवासी प्रिंस चिन्मय विद्यालय में कक्षा छह का स्टूडेंट था. उसने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला लिया था. मंगलवार को प्रार्थना के बाद क्लास में जाते समय प्रिंस का कंधा किसी स्टूडेंट से टकरा गया. इसके बाद दोनों में बहस हो गई. कुछ छात्रों ने प्रिंस के चेहरे पर मुक्का मारा और उसकी गर्दन पकड़ ली. 

पुलिस के मुताबिक वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल से मंगलवार सुबह 10:15 बजे सूचना मिली कि एक छात्र को वहां मृत अवस्था में लाया गया है. शव की जांच करने पर पता चला कि कोई चोट का निशान नहीं हैम लेकिन मुंह से झाग निकल रहा था. चिकित्सकों का कहना है कि प्रिंस को संभवतः दौरे से संबंधित समस्या हो सकती है. हालांकि उसके पिता सागर का कहना है कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी. मंगलवार को जब वह उसे स्कूल छोड़कर आए थे तो वह पूरी तरह स्वस्थ था. स्कूल प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. इधर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्रिंस के 12 वर्षीय सहपाठी को पकड़ा है.

इनपुट: पीटीआई 

 

 

Read More
{}{}