trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02716022
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा के छात्रों को तोहफा, मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिले पर मिलेगी स्कॉलरशिप

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि  SC (अनुसूचित जाति) और OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के सभी छात्रों को देश के किसी भी सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने पर पूरी छात्रवृत्ति दी जाएगी.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा के छात्रों को तोहफा, मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिले पर मिलेगी स्कॉलरशिप
Akanchha Singh|Updated: Apr 13, 2025, 09:19 PM IST
Share

Haryana New: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे. वहां उन्होंने घोषणा की कि राज्य के SC (अनुसूचित जाति) और OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के सभी छात्रों को देश के किसी भी सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने पर पूरी छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस योजना की पारदर्शिता और सुविधा के लिए एक विशेष पोर्टल भी बनाया जाएगा.  

ये सुविधाएं द जाएंगी
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक कर दी है. इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण का लाभ भी दिया गया है. राज्य सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना के तहत, जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. देश के अंदर पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मात्र 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा.

जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जलियांवाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी. महात्मा फुले के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बाल विवाह, छुआछूत और महिला शिक्षा जैसे विषयों पर साहसिक पहल की थी. सीएम सैनी ने कहा कि महात्मा फुले ने ऐसे समय में समाज सुधार की आवाज उठाई, जब भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. उनकी सोच हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बनेगा हेल्थ और टूरिज्म का हब, आर्थिक तौर पर होगा मजबूत: CM रेखा गुप्ता

गरीब परिवारों के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों की सभी फसलों को MSP पर खरीदने का फैसला लिया है. इसके साथ ही हर-घर गृहिणी योजना के तहत 17 लाख गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Read More
{}{}