trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02695749
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली में अवैध कब्जों को लेकर सख्त सीएम, इस इलाके से अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार राजधानी में अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर रही है. बजट सत्र के बीच भी मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा के कई ब्लॉक में विभिन्न परियोजना और मरम्मत कार्यों का निरक्षण करने के लिए पीतमपुरा पहुंचीं.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में अवैध कब्जों को लेकर सख्त सीएम, इस इलाके से अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश
Deepak Yadav|Updated: Mar 27, 2025, 07:02 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार राजधानी में अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर रही है. बजट सत्र के बीच भी मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा के कई ब्लॉक में विभिन्न परियोजना और मरम्मत कार्यों का निरक्षण करने के लिए पीतमपुरा पहुंचीं. इस दौरान आरयू ब्लॉक की डीडीए मार्केट के पास फ्लाईवर पर नई सड़क के निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर पीडब्ल्यूडी और डीएमआरसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम नए मेट्रो कॉरिडोर के पिलर पर लगे हुए अवैध पोस्टरों को देखकर अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई. इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वह सरकारी संपत्ति को गंदा न करें.

कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची थीं सीएम 
सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा के पीतमपुरा वार्ड में अलग-अलग ब्लॉक में शुरू परियोजनाओं और मरम्मत कार्यों की प्रगति को लेकर करीब बुधवार को दस बजे निरीक्षण करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उहोंने पीतमपुरा के एसडी ब्लॉक गेट, नंबर तीन, जी व जेयू ब्लॉक, डीडीए खेल परिसर और आरयू ब्लॉक में विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ निगम पार्षद डॉ अमित नागपास, उत्तर पश्चिमी दिल्ली की डीएम अंकित आनंद, दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन के उपायुक्त संदीप कुमार और मुख्यमंत्री की उपसचिव शैली मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में 40°C पार पारा, पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा गर्मी से राहत

अवैध कब्जे को देखकर सीएम ने दिए हटाने के निर्देश
इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने आरयू ब्लॉक की डीडीए मार्केट के पास सर्विस रोड पर अवैध कब्जे को देखकर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए इस बाजार में शौचालय निर्माण करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान बाजार में जले हुए पेपर देखकर सीएम ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को लताड़ लगाई और कहा कि पेपर को जलाने की घटनाएं बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. वहीं पेपर जलाने की गतिविधि होने पर चालान काटे जाएं.

 

Read More
{}{}