Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. इस मौके पर एक्टर अनुपम खेर भी मंच पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं, चुनौतियों और उपलब्धियों को साझा करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की.
रेखा ने आप पर कसा तंज, कहा पिछले 10 सालों में जनता रही परेशान
रेखा गुप्ता ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए की. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब मैं सोचती हूं कि इस कुर्सी पर पहले कौन लोग बैठे थे, तो अफसोस होता है कि उन्होंने देश की सेना से सबूत मांगे. लेकिन आज ऑपरेशन सिंदूर ने देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. एक महिला होने के नाते मैं गर्व से कह सकती हूं कि हमारी सेना ने हमें गौरवान्वित किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देती हूं. मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में जब दिल्ली की जनता परेशान थी, तब हम उनके बीच खड़े थे. हमने शीशमहल नहीं बनाया, बल्कि धूप, गर्मी, आंधी में सड़कों पर काम किया.
दिल्ली को ई-वेस्ट मुक्त बनाना केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी है।
सरकार ई-वेस्ट प्रबंधन को लेकर ठोस नीति और दीर्घकालिक समाधान के साथ आगे बढ़ रही है — यही है हमारी सेवा और संकल्प का रास्ता।#KaamKarneWaliSarkar#काम_करने_वाली_सरकार… pic.twitter.com/1mhixZfds7
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 31, 2025
एक्शन मोड में चल रहा यमुना सफाई का कार्य
रेखा गुप्ता ने यमुना की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यमुना केवल 48 किलोमीटर दिल्ली में बहती है, लेकिन उसे साफ करने के नाम पर करोड़ों का बजट पहले की सरकारों ने खा लिया. हमारी सरकार ने 100 दिन में पहले इस समस्या को समझा, फिर एक्शन लिया. 40 नए Decentralized STP बनाए गए हैं, 22 नालों को चिन्हित किया गया है जहां से गंदगी यमुना में जाती है. उन्होंने बताया कि अब तक 20 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है और हर दिन निकलने वाले 11 हजार मीट्रिक टन कूड़े के प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है.
आयुष्मान भारत योजना और स्वास्थ्य सेवाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली को अब आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है. सिर्फ 100 दिन में 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ और बेड की कमी है. जिसे जल्द दूर किया जाएगा.
शिक्षा और झुग्गियों पर खास ध्यान
रेखा गुप्ता ने दिल्ली में बढ़ती स्कूल फीस पर चिंता जताते हुए कहा कि हम एक नया फीस एक्ट लेकर आए हैं, जिससे बिना पेरेंट्स को बताए कोई स्कूल फीस नहीं बढ़ा पाएगा. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वे अच्छे कॉलेजों में जा सकें. झुग्गी निवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. हमने 700 करोड़ रुपए सिर्फ झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए रखे हैं.
इनपुट- नीतू झा
ये भी पढ़िए- हरियाणा के लोग कैसे लाते हैं इतने गोल्ड मेडल? जानें वजह