trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02776540
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: पीतमपुरा में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं, यह तो बस शुरुआत है- CM रेखा गुप्ता

Delhi CM: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र में 25 करोड़ में रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जो कि शुरुआत है. वहीं कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सीएम ने आश्वासन दिया कि दिल्ली के सभी अस्पताल पूरी तरह से तैयार है.  

Advertisement
Delhi News: पीतमपुरा में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं, यह तो बस शुरुआत है- CM रेखा गुप्ता
Deepak Yadav|Updated: May 28, 2025, 01:26 PM IST
Share

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को पीतमपुरा में एसयू ब्लॉक पार्क का दौरा किया. जहां उन्होंने अपनी सेवा के सौ दिन पहल के तहत 25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने बेहतर सुविधाओं और अस्पताल के बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के साथ क्षेत्र को बदलने की कसम खाई और समुदाय के लिए प्रगति के एक नए युग का वादा किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि जब मैं 2007 में नगर पार्षद बना तो हमने धीरे-धीरे इस पार्क का विकास कराया. पिछले साल जब मैं 26 जनवरी के कार्यक्रम में यहां आई थी. तो मैंने देखा कि इस पार्क की हालत खराब हो गई है. मैंने वादा किया था कि चाहे मुझे पद मिले या न मिले, मैं इस पार्क का काम जरूर करवाऊंगी. उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से आपने मुझे विधायक नहीं बल्कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है. पीतमपुरा में करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. यह तो बस शुरुआत है.

ये भी पढ़ें: सीएम की सचिव बनीं ठक-ठक गिरोह का शिकार, दिल्ली पुलिस ने नाबालिग समेत दो को दबोचा

गुप्ता ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने तथा सेवा के सौ दिन शीर्षक से प्रगति रिपोर्ट की आगामी प्रस्तुति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम 30 मई को सेवा के 100 दिन पूरे कर रहे हैं और 31 मई को हम अपनी रिपोर्ट सेवा के सौ दिन प्रस्तुत करेंगे और मुझे इस अवधि में किए गए कार्यों को प्रस्तुत करने पर गर्व है. उन्होंने परियोजनाओं के पैमाने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में 25 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं और यह तो बस शुरुआत है. आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन से यह संभव हो पाया है.  मैं एक बार विधायक बनने की ख्वाहिश रखती थी, लेकिन आपने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे मुख्यमंत्री बनाया. 

इसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूं. पिछले 100 दिनों में, हमने लोगों की बेहतर सेवा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर गुप्ता ने कहा कि कल ही मैंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. हम अस्पताल के बिस्तरों की कमी का सामना कर रहे हैं और इसे दूर करने के लिए हम हर 1,000 लोगों के लिए 3 बिस्तर उपलब्ध कराने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत में कोविड-19 के 1,000 सक्रिय मामले सामने आने के बाद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि शहर के सभी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं और सार्वजनिक चिंता का कोई कारण नहीं है.

Read More
{}{}