Noida News: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में एक अनोखा धार्मिक प्रतीक बनेगा. इस फिल्म सिटी में दुनिया का सबसे बड़ा ॐ चिन्ह स्थापित किया जाएगा, जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा. यह फिल्म सिटी 1,000 एकड़ में बनाई जाएगी, जिसमें पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में विकसित होगा.
दूसरे चरण में बन रहा ॐ प्रतीक
भूटानी इंफ्रा, जो इस फिल्म सिटी का निर्माण कर रही है, के CEO आशीष भूटानी ने बताया कि फिल्म सिटी के दूसरे चरण में 250 एकड़ में यह विशाल ॐ प्रतीक स्थापित किया जाएगा. इस ॐ का आकार इतना बड़ा होगा कि यह अंतरिक्ष से भी नजर आएगा. यह धार्मिक मॉडल फिल्म सिटी का मुख्य आकर्षण होगा और इस पर आधारित निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, फिल्म सिटी में जलाशयों और कृत्रिम नहरों का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें स्टीमर, याट और आकर्षक नाव चलने का भी इंतजाम होगा.
फिल्म सिटी का डिजाइन
यह फिल्म सिटी तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक होगी और इसमें समकालीन डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका नक्शा 21 देशों की यात्रा के बाद तैयार किया गया है. इसके निर्माण का डिजाइन कनाडा की फोरेक कंपनी ने किया है, जो पहले यूनिवर्सल स्टूडियो और डिजनीलैंड जैसे प्रसिद्ध पार्कों के डिजाइन के लिए जानी जाती है. यह फिल्म सिटी अपनी विशालता और आधुनिक तकनीक के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाली है.
निर्माण का आरंभ
भूटानी इंफ्रा कंपनी गुरुवार को फिल्म सिटी के लिए जमीन का कब्जा लेने वाली है. बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर अपनी बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ जेवर पहुंचकर जमीन का आधिकारिक कब्जा लेंगे. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने पहले चरण के लिए भूमि की घेराबंदी पूरी कर ली है और किसानों की फसल को हटा लिया गया है. इसके बाद, बुधवार को भूमि को समतल करने के लिए बुलडोजर और हैवी रोलर का इस्तेमाल किया गया। मार्च में इस परियोजना की नींव रखने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढें- हरियाणा सरकार ने 27 HCS अधिकारियों को IAS में प्रमोशन देने की दी मंजूरी
इस विशाल और भव्य फिल्म सिटी का उद्देश्य न केवल फिल्म उद्योग को एक नया प्लेटफॉर्म देना है, बल्कि यह भारत के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा. उम्मीद की जा रही है कि यह परियोजना भारत में फिल्म निर्माण और पर्यटन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.