Haryana News: कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस में एक बड़ा फेरबदल किया है. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अनिल जयहिंद को तत्काल प्रभाव से AICC OBC विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. वह कैप्टन अजय यादव की जगह लेंगे. पद से हटाए जाने पर कैप्टन अजय यादव ने नारजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वह जल्द प्रेस कांफ्रेस कर बड़ा खुलासा करेंगे.
कैप्टन अजय सिंह याद जताई नाराजगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व OBC विभाग के अध्यक्ष, कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. यह सब एक गुट द्वारा उनकी इज्जत को ठेस पहुंचाने के लिए रची गई साजिश है.
I have been unceremoniously removed as Chairman by Congress President. This a conspiracy by a Cotrie to humiliate me. I have seen many ups and down in my 40 year Political career as I had already resigned but was requested by PS of Rahul Gandhi ji Mr Kaushal Vidhyarthi to with…
— Capt Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) April 10, 2025
अजय सिंह यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैंने पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राहुल गांधी के निजी सचिव कौशल विद्यार्थी ने मुझसे मेरा इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने यह भी कहा कि नवीन जाहिंद के नेतृत्व में एक समानांतर OBC एनजीओ को सेमिनार आयोजित करने के लिए महत्व दिया जा रहा था, जिससे उन्हें अपने पद से हटाए जाने का कोई आश्चर्य नहीं हुआ. यादव ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल को भी टैग करते हुए इस निर्णय पर अपनी नाराजगी जताई और यह संकेत दिया कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और विस्तार से अपनी बात रखें.