Corona Cases in Haryana: कोरोना ने एक बार फिर प्रदेश और देश में दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में भी कोरोना के मरीजों में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. हरियाणा प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर सभी जिला उपायुक्त और सिविल की मीटिंग कर एक एडवायजरी जारी की है. अब स्वास्थ्य विभाग भी बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर अलर्ट मोड में देखने को मिल रहा है.
कुरुक्षेत्र में अभी तक नहीं एक भी कोरोना का मरीज
वहीं जिला कुरुक्षेत्र में फिलहाल अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है, लेकिन कोरोना को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. सभी अस्पतालों में कोरोना के अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज
नोडल अधिकारी डिप्टी CMO डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कुल अब तक कोरोना के 10 पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना को लेकर सभी तैयारियां कर ली है और सभी अस्पतालों में अलग से कोरोना को लेकर वार्ड भी बनाए गए हैं. जिन पीएचसी में जगह है, वहां पर भी कोरोना का अलग से वार्ड बनाया जा रहा है.
प्राइवेट अस्पतालों में करवाएं जाएंगे कोरोना का टेस्ट
उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग किट मौजूद नहीं है, लेकिन उनका आर्डर दिया जा चुका है. जल्द ही सभी सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग किट पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग किट मौजूद है तो अगर कोई भी कोरोना के लक्षण वाला मरीज मिलता है तो उसका टेस्ट प्राइवेट अस्पताल के माध्यम से करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haryana Corona Case: करनाल में मिला कोरोना का एक और नया मरीज, जानें अब तक हरियाणा कहां हैं कितने एक्टिव केस
अस्पतालों समेत CHC और PHC में बेड ऑक्सीजन के साथ रिजर्व
वहीं रोहतक सिविल सर्जन डॉ रमेश कुमार का कहना है कि कोविड की तैयारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. वीडियो कांफ्रेंसिं के माध्यम से सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर एडवायजरी भी जारी की है.नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रत्येक CHC और PHC पर भी दस-दस बेड ऑक्सीजन के साथ रिजर्व रखने का आदेश प्राप्त हुआ है. किसी प्रकार से कोई भी कमी नहीं है. ऑक्सीजन और सेंपलिंग की पूरी-पूरी व्यवस्था है.
INPUT: RAJ TAKIYA, DARSHAN kAIT