trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02774886
Home >>Delhi-NCR-Haryana

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, LG की अध्यक्षता में आपात बैठक आज, कई अधिकारी होंगे शामिल

Corona Cases in Delhi: दिल्ली LG वीके सक्सेना की अध्यक्षता में आज बैठक दिल्ली में बढ़ते कोरोना, स्वास्थ सेवाओं को लेकर LG सचिवालय में सुबह 11 बजे बैठक होगी. कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. दिल्ली में कोरोना के अभी 104 मामले सामने आए है.

Advertisement
दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, LG की अध्यक्षता में आपात बैठक आज, कई अधिकारी होंगे शामिल
दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, LG की अध्यक्षता में आपात बैठक आज, कई अधिकारी होंगे शामिल
Zee News Desk|Updated: May 27, 2025, 11:04 AM IST
Share

Corona Cases Increased in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. जिससे आम लोगों के बीच चिंता का माहौल बन गया है. राजधानी में अब तक 104 नए मामले सामने आ चुके हैं जो संकेत दे रहे हैं कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसी को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक आज सुबह 11 बजे LG सचिवालय में आयोजित की जाएगी. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कोरोना की रोकथाम और अस्पतालों की तैयारियों पर गहराई से चर्चा होगी. बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें लोगों को सतर्क रहने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही मास्क पहनने, हाथ धोने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह वायरस कमजोर इम्यूनिटी वालों को जल्दी प्रभावित करता है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना इस बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिल्ली किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहे. पिछली लहरों में जो कठिनाइयां सामने आई थीं जैसे अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन संकट वैसी स्थिति दोबारा न आए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

दिल्ली के नागरिकों में एक बार फिर भय का माहौल है, क्योंकि कोरोना का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. उस समय जो दर्द और परेशानियां लोगों ने झेली थीं, वे अब भी दिलों में जिंदा हैं. इसलिए इस बार प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें, बिना जरूरत बाहर न निकलें और अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं. इस समय समझदारी और सतर्कता ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. सरकार और प्रशासन मिलकर हालात को संभालने में लगे हैं, लेकिन जनता का सहयोग ही इस जंग में सबसे बड़ा हथियार होगा.

इनपुट- दवेश कुमार

ये भी पढ़िए- दिल्ली-NCR में कुछ दिन मिलेगी बरसात से छुट्टी, फिर इस दिन होगी तेज बारिश

Read More
{}{}