Covid-19 Latest Update: देश के कोने-कोने में कोरोना ने दस्तक दे दी है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है. भारत के कई राज्यों में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है और देश में एक्टिव मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. इस बीच चर्चा होने लगी है कि क्या कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बार फिर वैक्सीन लगाई जाएगी? क्या कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा.
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोरोना के बूस्टर वैक्सीन की जरूरत नहीं है. पीजीआई हरियाणा की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. रमेश वर्मा (फर्स्ट करोना इंजेक्शन बनाने वाले) ने कहा कि अभी न तो बूस्टर डोज की जरूरत है और न ही आने वाले समय में इसकी कोई संभावना ही दिख रही है. क्योंकि हमने पहले ही दो डोज लगाई थी. देशभर में नागरिकों को भी लगाई गई थी.
उन्होंने कहा कि कोरोना के अब नया वायरस की पहचान हो चुकी है और भारत की पूरी आबादी किसी न किसी तरह में कोरोना वायरस के संपर्क में धीरे-धीरे आ रही है. अब तक ज्यादातर वयस्कों को पहले ही वैक्सीन की दो या दो से अधिक डोज दी जा चुकी है. ऐसे में अभी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है, लेकिन जिन व्यक्तियों को शुगर, सांस की समस्या, फेफड़ों की समस्या व बुजुर्गों को सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है. क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कम होती है और वो सब जल्दी करोना की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना के पहले जो नियम थे, उन्हीं नियमों का पालन करना होगा और तभी कोरोना से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के फैसले से मुसीबत में हरियाणा, कोरोना की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब हुई बंद
देशभर में कोरोना के कुल मामले
भारत के कई राज्यों में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है और देश में अब तक एक्टिव मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले महाराष्ट्र में है, जहां कोविड के 209 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 के एक्टिव मामले 104 और हरियाणआा में 9 हैं.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!