trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02776650
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Covid 19 Case Today: चंडीगढ़ में कोरोना से मरीज की मौत, नोएडा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

Covid 19: कोरोना एक बार फिर से देशभर में पैर पसारने लगा है. हालांकि डॉक्टर यही कह रहे हैं कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इस बीच कोरोना से पहली मौत के बाद अस्पताल अलर्ट मोड में आ गए हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं.   

Advertisement
Covid 19 Case Today: चंडीगढ़ में कोरोना से मरीज की मौत, नोएडा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
Deepak Yadav|Updated: May 28, 2025, 02:34 PM IST
Share

Chandigarh Corona First Death: चंडीगढ़ शहर में कोविड 19 संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले मरीज को लुधियाना से सेक्टर 32 अस्पताल रेफर किया गया था. स्वास्थ्य में सुधार न होने पर सेक्टर 32 अस्पताल के डॉक्टरों ने कल मरीज की कोविड-19 जांच की, कोविड जांच रिपोर्ट में मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मरीज को आइसोलेट कर दिया गया. मरीज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और लुधियाना में काम करता था. फिलहाल सेक्टर 32 अस्पताल ने कोविड के मद्देनजर 10 से 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है.

दिल्ली में कोरोना के 104 एक्टिव केस
अगर दिल्ली की बात करें तो अब तक कोरोना के 104 मामले सामने आ चुके हैं. RML अस्पताल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड वार्ड बनाए गए हैं. इसमें कुल 9 बेड हैं जबकि 6 वेंटिलेटर हैं. फिलहाल यहां 2 मरीज एडमिट हैं जबकि 2 डिस्चार्ज हो गए हैं. अब तक यहां कुल 4 मरीज को पॉजिटिव पाया गया है. खास बात ये है कि ये सभी किसी न किसी अन्य बीमारी के चलते एडमिट हुए थे और बाद में अस्पताल में जब टेस्ट हुआ तो ये पॉजिटिव निकले. वहीं कोविड 19 के लक्षण वही हैं जो पहली लहर में थे. जैसे कि खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी इत्यादि.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में थमे तो नोएडा-गाजियाबाद और हरियाणा में बढ़े कोरोना के मामले, जानें अपडेट

पैनिक होने की जरूरत नहीं
RML अस्पताल के डॉ. पवन कुमार ने कहा कि जो वायरस की प्रॉपर्टी होती है वो खुद को चेंज करता रहता है, ये बहुत डेंजरस नहीं है.अधिकतर केस माइल्ड हैं. इसलिए कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है. RML अस्पताल की तैयारी बहुत अच्छे से है, लेकिन जैसे जैसे केस बढ़ते हैं तो उस हिसाब से हम प्लान तैयार करते हैं. जो पेशेंट हमारे पास एडमिट है, वो पहले से ही बीमार थे. अभी डाटा है ये कि कुल 4 कोविड पॉजिटिव थे. 2 डिस्चार्ज हो गए हैं 2 अभी एडमिट हैं, जो 4 हमारे यहां पेशेंट एडमिट थे, उनका टेस्ट किया तो उन्हें Covid निकला, सोर्स पता नहीं चला कि इन्हें कहां से हुआ है. पहले covid खतरनाक था, इस बार माइल्ड है. 

जानें नोएडा में कितने मामले आए सामने
वहीं नोएडा में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को नोएडा में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 केस एक्टिव हैं, जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. इससे मंगलवार तक नोएडा में कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके थे.स्वास्थ्य विभाग मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री पता लगा रही है.

Read More
{}{}