Chandigarh Corona First Death: चंडीगढ़ शहर में कोविड 19 संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले मरीज को लुधियाना से सेक्टर 32 अस्पताल रेफर किया गया था. स्वास्थ्य में सुधार न होने पर सेक्टर 32 अस्पताल के डॉक्टरों ने कल मरीज की कोविड-19 जांच की, कोविड जांच रिपोर्ट में मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मरीज को आइसोलेट कर दिया गया. मरीज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और लुधियाना में काम करता था. फिलहाल सेक्टर 32 अस्पताल ने कोविड के मद्देनजर 10 से 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है.
दिल्ली में कोरोना के 104 एक्टिव केस
अगर दिल्ली की बात करें तो अब तक कोरोना के 104 मामले सामने आ चुके हैं. RML अस्पताल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड वार्ड बनाए गए हैं. इसमें कुल 9 बेड हैं जबकि 6 वेंटिलेटर हैं. फिलहाल यहां 2 मरीज एडमिट हैं जबकि 2 डिस्चार्ज हो गए हैं. अब तक यहां कुल 4 मरीज को पॉजिटिव पाया गया है. खास बात ये है कि ये सभी किसी न किसी अन्य बीमारी के चलते एडमिट हुए थे और बाद में अस्पताल में जब टेस्ट हुआ तो ये पॉजिटिव निकले. वहीं कोविड 19 के लक्षण वही हैं जो पहली लहर में थे. जैसे कि खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी इत्यादि.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में थमे तो नोएडा-गाजियाबाद और हरियाणा में बढ़े कोरोना के मामले, जानें अपडेट
पैनिक होने की जरूरत नहीं
RML अस्पताल के डॉ. पवन कुमार ने कहा कि जो वायरस की प्रॉपर्टी होती है वो खुद को चेंज करता रहता है, ये बहुत डेंजरस नहीं है.अधिकतर केस माइल्ड हैं. इसलिए कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है. RML अस्पताल की तैयारी बहुत अच्छे से है, लेकिन जैसे जैसे केस बढ़ते हैं तो उस हिसाब से हम प्लान तैयार करते हैं. जो पेशेंट हमारे पास एडमिट है, वो पहले से ही बीमार थे. अभी डाटा है ये कि कुल 4 कोविड पॉजिटिव थे. 2 डिस्चार्ज हो गए हैं 2 अभी एडमिट हैं, जो 4 हमारे यहां पेशेंट एडमिट थे, उनका टेस्ट किया तो उन्हें Covid निकला, सोर्स पता नहीं चला कि इन्हें कहां से हुआ है. पहले covid खतरनाक था, इस बार माइल्ड है.
जानें नोएडा में कितने मामले आए सामने
वहीं नोएडा में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को नोएडा में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 केस एक्टिव हैं, जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. इससे मंगलवार तक नोएडा में कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके थे.स्वास्थ्य विभाग मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री पता लगा रही है.