Haryana News: फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को 7 लाख 94000 हजार के 500-500 सौ के नकली नोट मिले हैं. मास्टरमाइंड आरोपी पंजाब का रहने वाला है जो पंजाब में ही नकली नोट बना रहा था और उसके गुर्गे फरीदाबाद में उसे चला रहे थे. फिलहाल फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप, प्रिंटर और डाई को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार किया
इस मामले में जानकारी देते हुए फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि बड़खल क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि एक गिरोह फरीदाबाद में नकली नोट चलाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट चला रहे 2 आरोपियों योगेश और विष्णु को काबू कर लिया. इनके पास से पुलिस को 1 लाख 94000 के पांच पांच सो के नकली नोट बरामद किए. इसके खिलाफ 1 अप्रैल 2025 को सदर थाना बल्लबगढ़ में FIR दर्ज की गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पंजाब के रहने वाले राजेश उर्फ बबलू का नाम बताया और बताया कि राजेश और बबलू ही नकली नोट बनाने का मास्टरमाइंड है.
ये भी पढ़ें- Delhi: नबी करीम में दो युवकों का मर्डर, मयूर विहार में सट्टे के पैसे के लिए फायरिंग
सामान भी हुआ बारमद
उसी ने उन्हें नकली नोट बाजार में चलने के लिए मुहैया कराए थे. वह नोट उन्होंने फरीदाबाद के रहने वाले योगेश और विष्णु को दिए थे, जो की शराब के ठेके पेट्रोल पंप और छोटी दुकानों पर इन नोटों को चला रहे थे. वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम अमन यादव ने जानकारी दी कि आरोपी मार्केट में पांच पांच सो के 12 यानी 6000 रुपये के नकली नोट चला चुके थे. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड राजेश बबलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नोट बनाने की 2 लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किए हैं. ACP अमन यादव ने बताया कि मास्टरमाइंड राजेश उर्फ बबलू प्रिंटिंग प्रेस डिजाइनर का काम करता था. उसी के दिमाग में नकली नोट बनाने का आइडिया आया था और उसी ने ही यह नकली नोट बनाए थे.
Input- Amit Chaudhary