trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02709563
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Encounter News: नोएडा में देर रात पुलिस ने किया एनकाउंटर, हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

पुलिस ने हाल ही में थाना फेस-1 क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की. सेक्टर 15A के पीछे गंदे नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी.

Advertisement
Encounter News: नोएडा में देर रात पुलिस ने किया एनकाउंटर, हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश
Deepak Yadav|Updated: Apr 08, 2025, 08:58 AM IST
Share

Encounter News: पुलिस ने हाल ही में थाना फेस-1 क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की. सेक्टर 15A के पीछे गंदे नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को सेक्टर 16 की ओर आते हुए देखा गया, जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो मोटरसाइकिल चालक ने भागने की कोशिश की.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
पुलिस ने तुरंत संदिग्ध मोटरसाइकिल का पीछा किया. जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, मोटरसाइकिल सवारों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद  पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायरिंग की. इस दौरान, एक बदमाश घायल हो गया.घायल बदमाश की पहचान अमन पुत्र अजय के रूप में हुई, जो ग्राम गढ़ी चौखंडी का निवासी था. उसकी उम्र 27 वर्ष है. इसके अलावा, दूसरे बदमाश सौरभ पुत्र पप्पू सिंह को पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया. सौरभ की उम्र 22 वर्ष है और वह न्यू अशोक नगर, दिल्ली का निवासी है.  

ये भी पढ़ें: DU में एडमिशन लेने वालों के लिए खबर, PG एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेगा CSAS पोर्टल

पुलिस ने अभियुक्तों से 6 चोरी/लूट के मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल और अमन के पास से एक तमंचा. 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि बरामद मोबाइल फोन में से एक चोरी और लूट के मामले से संबंधित था, जिसके संबंध में थाना फेस-1 नोएडा में मामला दर्ज किया गया था. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने इसके खिलाफ अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}