Haryana News: चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय (PU) में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के 2 समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान हमलावरों ने 4 छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही 1 छात्र की मृत्यु हो गई. मृतक छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का निवासी था. वह पी.यू. में द्वितीय वर्ष का शिक्षक प्रशिक्षण छात्र था. सेक्टर 11 थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला?
शुरुआती पुलिस जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था. इसी बीच मंच के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए. साथ ही पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान घायल आदित्य की मौत हो गई. शो को देखने के लिए दोपहर से ही छात्र और अन्य लोग पहुंचने लगे थे. मासूम शर्मा शाम 6 बजे पीयू पहुंचे. जब वे 'जितने भी बाटे मेरी गली गाड़ी में', 'ये संत महात्मा कोन्या', 'ये चंबल के डाकू से' जैसे गीत गा रहे थे, तो छात्र शोर मचाते रहे.
ये भी पढ़ें- 14 अप्रैल को PM करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, 5 जगहों के लिए शुरू होगी फ्लाइट
एक छात्र की हो गई मौत
जब मासूम शर्मा मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे तो लाउडस्पीकर की आवाज बहुत तेज थी. इसी बीच मंच के पीछे झगड़ा शुरू हो गया. लाउडस्पीकर की आवाज और छात्रों के शोर के कारण झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी. तभी घायल आदित्य ठाकुर जमीन पर गिर पड़ा. वहां मौजूद अन्य छात्र चिल्लाने लगे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी अध्यक्ष परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वह इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे. PU में पुलिस और विश्वविद्यालय सुरक्षा भी है. विरोध प्रदर्शन के दौरान भी विश्वविद्यालय के सभी गेटों और अंदर पुलिस बल तैनात रहा. फिर भी, झगड़ा हो गया और एक छात्र की मौत हो गई.
Input- Kamaldeep Singh