Ambala Crime News: अंबाला शहर से एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां आम्रपाली रिजॉर्ट के मालिक पर स्टाफ में काम करने वाली महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. वहीं मालिक इन आरोपों को बेबुनियाद व सैलेरी से जुड़ा बता रहा है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
दरअसल, अंबाला शहर के आम्रपाली रिजॉर्ट के मालिक पर उन्हीं के स्टाफ में काम करने वाली महिला ने छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने इससे संबंधित एक शिकायत व एक रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है, जिसमें रिजॉर्ट का मालिक महिला को बेबी कहकर बुला रहा है.
बताया जा रहा है मामला महिला की सैलरी से भी जुड़ा है, जिसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच की बात कह रही है. महिला ने बताया रिजॉर्ट का MD उन्हें कई बार गलत जगह टच कर चुका है, जिसके कारण वो रिजॉर्ट में खुद को सुरक्षित नहीं समझती थी. महिला ने पुलिस को बताया कि मालिक ने उन्हें तबीयत खराब थी तो मेरा माथा चेक किया और जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश तक की. साथ ही मालिक ने महिला को कहा कि हम कहीं घूमने चलते हैं. पीड़िता ने कहा कि उसे सैलरी नहीं बल्कि मालिक के खिलाफ कार्रवाई चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sheetal Murdercase: हरियाणवी मॉडल शीतल का पति से चला रहा था विवाद, हिरासत में आरोपी
इस मामले में शिकायत के बाद आम्रपाली रिजॉर्ट के मालिक भी पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा यह सैलेरी से जुड़ा मामला है. उन पर पहले भी ऐसे आरोप लगे थे, वे भी झूठे थे.
वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है और मामले को गंभीरता के साथ जांच करने की बात कही है. अब जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है.
INPUT: AMAN KAPOOR