trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02852255
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Crime News: नोएडा के सेक्टर 63 और दिल्ली के फर्श खाना से दो अलकायदा आतंकी गिरफ्तार

Delhi News Today: दिल्ली पुलिस रोहिंग्या को देश से बाहर करने में जुटी है.आगरा धर्मांतरण केस में दिल्ली से अब्दुल रहमान को पकड़ा जा चुका है. इस बीच गुजरात एटीएस ने चार अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

Advertisement
Crime News: नोएडा के सेक्टर 63 और दिल्ली के फर्श खाना से दो अलकायदा आतंकी गिरफ्तार
Crime News: नोएडा के सेक्टर 63 और दिल्ली के फर्श खाना से दो अलकायदा आतंकी गिरफ्तार
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 23, 2025, 06:11 PM IST
Share

Delhi NCR Crime: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो गुजरात, जबकि एक-एक नोएडा और दिल्ली से पकड़ा गया. चारों पर अलकायदा की विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का आरोप है. 

एटीएस ने नोएडा सेक्टर 63 से जीशान अली और फर्शखाना (पुरानी दिल्ली) से मोहम्मद रिजगुजरात के वान को गिरफ्तार किया. इसके अलावा गुजरात के शहर मोदासा से सैफुल्लाह कुरैशी और फतेहबाड़ी (अहमदाबाद) से मोहम्मद फरदीन एटीएस के हत्थे चढ़ गए हैं. आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई गई है. एसटीएस की टीम चारों आतंकियों से पूछताछ कर रही है.

ग्रेनेड अटैक में शामिल संदिग्ध गिरफ्तार 

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध आकाशदीप को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया. अमृतसर का रहने वाला 22 वर्षीय आकाशदीप पर आरोप है कि उसने पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय हमलावरों को लॉजिस्टिक मुहैया करवाई थी. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है.

डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले की जांच कर रही थी, जिसके बाद इंदौर से आकाशदीप की गिरफ्तारी हुई. जांच के दौरान पता चला था कि आकाशदीप पहले गुजरात में था. कुछ समय पहले उसने सूरत से अपनी लोकेशन बदली और मध्य प्रदेश के शहर इंदौर आ गया था. खुद को सेफ रखने के लिए आकाशदीप ने अपनी जगह बदली. वह मजदूर बनकर काम कर रहा था. पहचान छुपाने के लिए वह इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन चालक का काम कर रहा था. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन सेल के नाम से एक यूनिट बनाई है. यह ऑपरेशन सेल कुछ ऐसे ही मामलों की जांच करेगी.

Ghaziabad: फर्जीवाड़े की भी हद! पुलिस को मिला ऐसे देश का दूतावास जो नक्शे पर ही नहीं

 

Read More
{}{}