trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02823872
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi News: हाथ में कलावा पहनकर फंसाया और यौन शोषण कर किया ब्लैकमेल, पीड़िता के तेजाब पीने के बाद आरोपी गिरफ्तार

Love Jihad: दिल्ली से एक मामला सामने आया है.हिंदू लड़कियों को टारगेट करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार  हुआ है.   18 जून को जब लड़की ने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी की बात से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित लड़की ने तेजाब पी लिया.

Advertisement
Delhi News: हाथ में कलावा पहनकर फंसाया और यौन शोषण कर किया ब्लैकमेल, पीड़िता के तेजाब पीने के बाद आरोपी गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 03:05 PM IST
Share

Delhi News: देश मे लव जिहाद का मामला थम नहीं रहा है.  दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने में लव जिहाद जैसा एक मामला सामने आया है. यहां पर हिंदू लड़कियों को टारगेट करके उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार  हुआ है. रेहान नाम का यह शख्स वसंत कुंज इलाके के शंकर कैंप में रहता है और यही की एक पड़ोस की लड़की के साथ वह पिछले 7 सालों से शारीरिक संबंध बनता आ रहा था. 18 जून को जब लड़की ने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी की बात से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित लड़की ने तेजाब पी लिया. इसके बाद उसकी हालत को देखते हुए उसकी वसंत कुंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

आरोपी गिरफ्तार 
जब उसकी स्थिति वहां भी नहीं सुधरी तो अब उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वह ICU में इस समय एडमिट है. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से पहले भी वह और भी हिंदू लड़कियों के साथ संबंध बन चुका है और हिंदू लड़कियों को ही टारगेट करता है. पीड़ित परिवार चाहता है कि इस मामले में आरोपी को सबसे सख्त सजा मिले. वहीं पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि आरोपी के परिवार के लोगों के द्वारा उनको पैसे देने की बात कही जा रही है. पैसे लेकर मामला रफा दफा करने को कहा जा रहा है. वहीं पीड़ित लड़की की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जो की ICU में भर्ती है. पुलिस ने 25 जून को मुकदमा दर्ज करके आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस का बयान
वहीं दिल्ली पुलिस से जानकारी अनुसार, आत्महत्या के प्रयास और उसके बाद POCSO मामले से संबंधित तथ्य, वीके साउथ 18.06.25 को स्पाइनल इंजरी अस्पताल से एक 19 वर्षीय लड़की (पुरुष) द्वारा एसिड पीने के आत्महत्या के प्रयास के बारे में एमएलसी सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर, आईओ अस्पताल पहुंचे और एमएलसी एकत्र की, जहां पीड़िता को बयान के लिए अयोग्य घोषित किया गया. अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसिड की बोतल जब्त कर ली. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़िता रिहान नामक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी, जिसके कारण वह अवसाद में थी. घटना के दिन, उसके सभी परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी. शाम करीब 4:45 बजे, एक पड़ोसी ने उसे दर्द में देखा और उसे अस्पताल ले गया. 20.06.25 को, उसे आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में जिन छात्रों के छूटे पेपर, ब मिलेगा दूसरा मौका,इस दिन कर करें आवेदन

बाद में पीड़िता की मां, निवासी रंगपुरी पहाड़ी ने थाना वीके साउथ में रिहान (उम्र 26 वर्ष) के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का यौन शोषण किया और आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया. शिकायतकर्ता ने आरोपों के समर्थन में पीड़िता का मोबाइल फोन भी पेश किया, जिसमें वॉयस रिकॉर्डिंग थी. SDM वसंत विहार को सूचित किया गया और तहसीलदार ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया, लेकिन उसे फिर से बयान के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. फोन का विश्लेषण और कानून के अनुसार कार्रवाई की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. विश्लेषण करने पर, शिकायत की पुष्टि करने वाली रिकॉर्डिंग उसके फोन में पाई गई. तदनुसार, FIR संख्या 273/25, दिनांक 25.06.25 के तहत धारा 69 बीएनएस और 6 पोक्सो अधिनियम के तहत थाना वीके साउथ में मामला दर्ज किया गया और आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Input- Sharad Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}