trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02824397
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Accident: सीलमपुर में बस ने रिक्शा चालक को मारी जोरदार टक्कर, 2 फीट तक उछलकर जा गिरा

Delhi Accident News: उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार के सीलमपुर जीटी रोड पर बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पेडल रिक्शा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया.

Advertisement
Delhi Accident: सीलमपुर में बस ने रिक्शा चालक को मारी जोरदार टक्कर, 2 फीट तक उछलकर जा गिरा
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 09:39 PM IST
Share

Delhi Accident News: एक कहावत है किजाको राखे साइयां मार सके ना कोई. ऐसा ही मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली जमुना पार सीलमपुर इलाके के सामने आया है. जहां सड़क पर चल रहे पेडल रिक्शा को प्राइवेट बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा वाला करीब 2 फीट उछल कर जा गिरा और रिक्शा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार के सीलमपुर जीटी रोड पर बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पेडल रिक्शा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया, जबकि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी सहम उठे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बाइक सवार और अन्य चारपहिया वाहन चालकों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस का पीछा किया और उसे शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पेडल रिक्शा चालक की पहचान गजेंद्र (उम्र करीब 50 वर्ष) के रूप में हुई है. 

गजेंद्र जैसे ही जीटी रोड पर सीलमपुर इलाके में पहुंचा, सभी पीछे से पैडल-रिक्शा में प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें: हाथ में कलावा पहनकर फंसाया और यौन शोषण कर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

रिक्शे को टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से भागने लगा. इस बीच नसीम खान नाम के राहगीर ने बस का पीछा कर बस को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है की बस आनंद विहार से कश्मीरी गेट जा रही थी. हैरान करने वाली बात ये है कि बस चालक के पैर में पट्टी लगी थी. जिससे साफ है कि वह घायल हालत में बस चल रहा था. जो हादसे की वजह हो सकती है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Input: Rakesh Chawla

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}