trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02830885
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Crime: आजादपुर में गोलीबारी की घटना में 17 वर्षीय लड़का घायल, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजादपुर टर्मिनल के पास हुई गोलीबारी की घटना में नीतू और संजय का बेटा आर्यन नामक 17 वर्षीय लड़का घायल हो गया.

Advertisement
Delhi Crime: आजादपुर में गोलीबारी की घटना में 17 वर्षीय लड़का घायल, आरोपियों की तलाश जारी
Deepak Yadav|Updated: Jul 08, 2025, 12:20 PM IST
Share

Delhi News: पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजादपुर टर्मिनल के पास हुई गोलीबारी की घटना में नीतू और संजय का बेटा आर्यन नामक 17 वर्षीय लड़का घायल हो गया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

ट्रॉमा सेंटर से आर्यन की मां और प्रत्यक्षदर्शी नीतू ने पुलिस को बताया कि हथियारों से लैस तीन युवक अचानक आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि मैं अपने बेटे (आर्यन), रंजीता और निखिल के साथ आजादपुर स्थित एमसीडी कॉलोनी के मुख्य द्वार के सामने फुट ओवरब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थी. वे वापस घर जाने वाले थे. तभी अचानक जहांगीरपुरी निवासी लड्डू, शमशेर और शानू नाम के तीन लड़के वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके हाथों में आग्नेयास्त्र थे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. आर्यन को दो गोलियां लगीं और उसे आजादपुर पिकेट स्टाफ की सहायता से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप, फिर सोनीपत ले जाकर ट्रैक पर फेंका

घटना के बाद क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को मौके पर बुलाया गया. 8 जुलाई 2025 को BNS की धारा 109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27/54/59 के तहत एफआईआर (संख्या 564/25) दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान अभी जारी है. शनिवार को एक अलग मामले में हरियाणा के रोहतक में हत्या के एक मामले में आरोपी दो अपराधी नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब आरोपियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि इसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी. दोनों अपराधी अस्पताल में हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.

Read More
{}{}