trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02829020
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Crime News: न्यू उस्मानपुर में बंद दुकान से मिला युवक का सड़ा हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News: न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराये की दुकान से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला की उसमें 35 साल के युवक का सड़ा हुआ शव पड़ा मिला. 

Advertisement
Delhi Crime News: न्यू उस्मानपुर में बंद दुकान से मिला युवक का सड़ा हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 10:46 PM IST
Share

Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है, जब स्थानीय लोगों ने तेज बदबू की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराये की दुकान से दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था, उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ.

पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराये पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था.

ये भी पढ़ें: Delhi: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे से मिले 3 AC मैकेनिक के शव, चौथे की हालत नाजुक

डीसीपी नें बताया कि घटनास्थल पर क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था. फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है. 

Input: Rakesh Chawla

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}