trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02834055
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Crime News: डबल मर्डर केस में 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मजनू का टीला डबल मर्डर केस में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वारदात के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Delhi Crime News: डबल मर्डर केस में 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
Zee Media Bureau|Updated: Jul 10, 2025, 01:39 PM IST
Share

Delhi Crime News: डबल मर्डर केस का आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया. सोनल और 6 महीने की मासूम बच्ची की हत्या मोबाइल फोन खोलने वाले सर्जिकल ब्लेड से की गई थी. सहेली के पति के साथ अवैध संबंध के शक में पहले गर्लफ्रेंड और फिर गर्लफ्रेंड की सहेली के बच्ची को उतारा मौत के घाट पुलिस ने हल्द्वानी से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मजनू का टीला में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को 24 घंटे के अंदर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, हत्या करने के बाद निखिल अपने घर पहुंचा था. जहां उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया लेकिन वह उसमें असफल रहा. आत्महत्या करने में नाकाम रहने पर निखिल ने वहां से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया. इस बीच, पुलिस टीम निखिल के परिजनों से पूछताछ कर रही थी. निखिल हल्द्वानी में अपनी बहन की एक सहेली के घर पहुंचा और जब उसकी बहन का फोन आया तो पुलिस को शक हुआ.पुलिस ने पूछताछ की लेकिन निखिल रात को वहां से भाग गया था और आस पास में ही घूमता रहा. जब निखिल सुबह के वक्त अपनी बहन के दोस्त के पास वापस आया तो पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया. 

ये भी पढें-लड़की को घर से भगाकर बनवाए 5 लोगों से जबरन संबंध, पुलिस से पिटने वाली महिला पर आरोप

दोहरे हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने जब निखिल से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ दरसल निखिल और सोनल 2023 में हल्द्वानी में मिले और दोनों के बीच दोस्ती हुई दोस्ती गहरी हो गई और इसी बीच सोनम प्रेग्नेंट हुई और सोनल ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे 2 लाख रुपए में अल्मोड़ा में बेच दिया. और फिर उन्हें पैसों को लेकर यह हल्द्वानी से दिल्ली आ गए. जहां कुछ दिन वजीराबाद और फिर मजनू के टीले में रहे थे, कुछ महीना पहले सोनल की दोस्ती लक्ष्मी के साथ हुई और इनका घर आना जाना शुरू हो गया वहीं निखिल को शक हुआ कि सोनम और लक्ष्मी के पति दुर्गेश का अफेयर चल रहा है. इस बीच सोनम गर्भवती हो गई और निखिल इस बार बच्चे चाहता था लेकिन सोनम ने निखिल की सहमति के बिना दवा खाकर गर्भपात करवा लिया. इसी बात को लेकर निखिल और सोनल में झगड़ा हुआ और सोनल अपनी दोस्त लक्ष्मी के घर रहने लगी. इससे नाराज होकर निखिल दुर्गेश के घर पहुंचा, जहां दुर्गेश की 6 महीने की बेटी और सोनल घर पर थे. सोनल और निखिल के बीच झगड़ा हुआ और निखिल ने दुर्गेश के ही मोबाइल खोलने वाली सर्जिकल ब्लेड से पहले सोनल की बेरहमी से हत्या की और उसके बाद दुर्गेश की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. निखिल ने दुर्गेश की बच्ची को इसलिए मारा क्योंकि उसे यह शक था कि सोनल ने दुर्गेश के कहने पर ही अबॉर्शन करवाया था और न जन्मे बच्चे के अबॉर्शन का बदला लेने के लिए निखिल ने दुर्गेश के 6 महीने की बच्ची का भी हत्या कर दिया. फिलहाल पुलिस ने निखिल को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है और अब दिल्ली लाने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

Input- Nasim Ahmad

Read More
{}{}