Delhi Crime News: यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली करावल नगर अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को करावल नगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पत्नी से लंबे समय से चल रहे विवाद की वजह से उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे के अंदर 28 वर्षीय महिला और उसकी दो बेटियों जिनकी उम्र क्रमश लगभग 7 और 5 वर्ष है, के शव बरामद किए. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की विस्तृत जांच शुरू की. टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है.
आरोपी पर मामला दर्ज
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कई टीमें गठित कर फरार हुए आरोपी को करावल नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पता चला कि मृतका का पति घटना के बाद से लापता है. पुलिस की कई टीमें, जिनमें स्पेशल स्टाफ/उत्तर-पूर्व भी शामिल था, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मानवीय स्रोतों के जरिए सुराग जुटाने में लगीं. इसी दौरान टीम ने आरोपी को मुकुंद विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पति हमेशा पत्नी और बच्चों से करता था मार-पीट
मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उनका कहना है कि वह अक्सर महिला और बच्चों के साथ मारपीट करता था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप कश्यप (29), पुत्र स्व. पप्पू, निवासी करावल नगर के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढें- Delhi Fire: आनंद विहार के अस्पताल में लगी भीषण आग, एक की मौत,मरीजों को किया रेस्क्यू
इलाके में सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर होगा, फिलहाल मामले की जांच जारी है.
इनपुट- राकेश कुमार