Delhi Crime News: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में रविवार शाम को एक दुखद घटना में दो नाइजीरियाई युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस को शक है कि दोनों की मौत नशे की ओवरडोज या खराब खाना खाने के कारण हुई है. मृतकों की पहचान जोसफ और चिबिटर्न के रूप में हुई है.
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस को चाणक्य प्लेस स्थित ए-2/9 की पहली मंजिल पर कपड़े के गोदाम के पीछे दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए.
पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. जांच में यह भी पता चला कि दोनों युवक बुराड़ी इलाके के निवासी थे और एक दिन पहले ही अपने परिचित हैनरी के पास आए थे, जिसने इस मकान को किराये पर लिया था.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू मोर्चरी में भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. इसके अलावा, मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम बुराड़ी के लिए रवाना कर दी गई है.
इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: शादी की पहली सालगिरह से पहले महिला ने किया सुसाइड, वीडियो बनाकर किया वायरल
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!