Delhi Dilshad Garden Fire: दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. रविवार रात (8 जून) को दिलशाद गार्डन की कोडी कॉलोनी में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जो ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ. इस हादसे में एक 24 साल का युवक और एक 60 साल के बुजुर्ग की जान चली गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न केवल दो जानें गईं, बल्कि वहां खड़े दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. रात करीब 11:32 बजे दमकल विभाग को कॉल मिली कि कोडी कॉलोनी में आग लग गई है. फायर अफसर अनूप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बता दें कि जिस घर या शेड में यह हादसा हुआ, वहां परिवार के लोग सदमे में हैं. मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि युवक बहुत मेहनती था और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. वहीं, बुजुर्ग शांति पसंद और मददगार इंसान थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि एक छोटी सी चूक इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी. फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है. चार्जिंग के दौरान सुरक्षा के उपायों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. यह घटना एक चेतावनी है कि बैटरी वाले वाहनों की चार्जिंग में लापरवाही जानलेवा हो सकती है.
ये भी पढ़िए- सिरसा के सनमीत ने रचा इतिहास, मिस्टर ओलंपिया के फाइनल में पहुंचे वाले बने पहले सिख