Delhi Ncr Crime News: दिल्ली एनसीआर में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं चोरी तो कहीं मर्डर की खबरों रोजाना सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली और गाजियाबाद से सामने आया है. जहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 अगस्त से पहले बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए. वहीं, गाजियाबाद में कोतवाली नगर पुलिस ने विजय नगर फ्लाईओवर के पास दो एटीएम चोरी के शातिर चोरों को बाइक से भागते हुए पकड़ लिया, चोरों ने कैमरा स्प्रे किया और लॉक में छेड़छाड़ की थी, लेकिन पुलिस से बच नहीं सके.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच ने मेवात और भरतपुर (राजस्थान) में स्थित अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा. यह फैक्ट्री एक घर में चलाई जा रही थी, जहां देसी कट्टे और राइफलें तैयार की जा रही थीं. छापेमारी के दौरान हथियार बनाने के उपकरण और सामग्री भी बरामद की गई है.
अब तक इस ऑपरेशन में बिलाल, साहिल समेत 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें हथियार बनाने वाले और सप्लाई करने वाले दोनों शामिल हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी 7 से 8 हजार रुपये में एक देसी कट्टा बदमाशों को बेचते थे, और बदले में मोटी रकम वसूली जाती थी. यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई कर रहा था.
ये भी पढें- दिल्ली में निजामुद्दीन थाना इलाके में देर रात हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
वहीं गाजियाबाद में एटीएम चोरी की फिल्मी स्क्रिप्ट को हकीकत में बदलने वाले दो शातिर चोर पुलिस के जाल में फंस गए. कोतवाली नगर पुलिस ने विजय नगर फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका, जो बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक सूरज नारायण और सोनू राजपूत एटीएम रिपेयरिंग कंपनियों में काम कर चुके थे और तकनीक के इतने जानकार थे कि एटीएम मशीन के काम करने का पूरा नक्शा उनके पास था.
उन्होंने लगभग दो महीने पहले ही एटीएम चोरी की योजना बनाई थी. सबसे पहले उन्होंने कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया, फिर मशीन के लॉक में पेंच ढीले छोड़ दिए. 24 जुलाई की सुबह मौका मिलते ही वे जस्सीपुरा स्थित एटीएम में पहुंचे और 12 लाख 40 हजार रुपये चुरा लिए. रकम को दोनों ने बराबर-बराबर बांटा, लेकिन उनकी ये पार्टनरशिप ज्यादा दिन नहीं टिक सकी.
पुलिस ने सूरज और सोनू के पास से 10 लाख 500 रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक बाइक जो घटना में इस्तेमाल हुई थी और एटीएम खोलने के औजार बरामद किए हैं. दोनों के खिलाफ IPC की धारा 305, 331(4) और 317(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Input- Anuj Tomar, Piyush Gaur