trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02860260
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi News: बिजनेस पार्टनर ने किया धोखा तो रची डाली 50 लाख रुपये की लूट की साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: उत्तर दिल्ली के कोतवाली थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये की लूट की बड़ी साजिश का खुलासा कर मास्टरमाइंड कैफ खान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूटा हुआ पूरा माल बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेजा. इस कार्रवाई की व्यापारिक जगत ने सराहना की है.

Advertisement
Delhi News: बिजनेस पार्टनर ने किया धोखा तो रची डाली 50 लाख रुपये की लूट की साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार
Harshit Singh|Updated: Jul 29, 2025, 08:18 PM IST
Share

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाना पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी साजिश की कहानी दोस्ती से शुरू हुई और विश्वासघात पर खत्म हुई. कोतवाली थाना पुलिस ने लूटे गए माल की 100% रिकवरी कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को एक कारोबारी के घर पर हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित कारोबारी भीमसेन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनके घर में घुसकर ज्वेलरी, अनमोल रत्न और नकदी समेत करीब 50 लाख रुपये की लूट की. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर एक स्पेशल टीम का गठन किया. 

CTV फुटेज और गुप्त सूत्रों की मदद से वारदात का खुलासा

पुलिस टीम ने इलाके के सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और गुप्त सूत्रों की मदद से खुलासा किया कि इस वारदात के पीछे कोई और नहीं, बल्कि खुद पीड़ित का पुराना साथी कैफ खान था, जो पहले कारोबारी का बिजनेस पार्टनर भी रह चुका था. पुलिस ने सबसे पहले एक सरकारी अधिकारी के ड्राइवर सोहेल को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों तक पहुंच बनाई गई. 

बदले की भावना से की लुट
उत्तरी जिले के DCP राजा बंटिया ने बताया कि मास्टरमाइंड कैफ खान और पीड़ित भीमसेन पहले अनमोल रत्नों के कारोबार में साझेदार थे, लेकिन कुछ समय बाद भीमसेन ने कैफ के ग्राहकों को अपने पक्ष में कर लिया. इससे नाराज होकर कैफ ने बदला लेने की ठानी. कैफ़ ने अपने प्लान में गाजियाबाद के कैब ड्राइवर आलोक नाथ मिश्रा, वसीम और सोहेल को शामिल किया. उसने पूरी जानकारी देकर उन्हें लूट के लिए उकसाया. योजना के तहत आरोपियों ने गन पॉइंट पर कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढें- ऑनलाइन गेम बना खतरा, बिना टिकट सलमान खान से मिलने मुंबई पहुंचे दिल्ली के तीन बच्चे

कोतवाली थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड कैफ खान, आलोक नाथ और सोहेल को दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चौथे साथी वसीम का नाम बताया, जो लूटा हुआ माल लेकर रुड़की भाग गया था. आठ दिन की सघन तलाश के बाद वसीम को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया गया और लूटा गया 100% माल भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आलोक नाथ के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, आलोक नाथ पर गाजियाबाद में भी लूट के पांच मामले दर्ज हैं.

कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्रवाई की व्यापारिक जगत में सराहना की जा रही है. पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया..

इनपुट: नसीम अहमद

Read More
{}{}