trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02849615
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi News: लग्जरी हैंडबैग चोरी के आरोप में IGI एयरपोर्ट से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एक चोर, जिसका नाम ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना है, जो उज्बेकिस्तान की नागरिक हैं और उनकी उम्र 60 वर्ष है, को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर चोरी की गई वस्तुएं, महिलाओं के तीन हैंडबैग, बरामद की गईं.

Advertisement
Delhi News: लग्जरी हैंडबैग चोरी के आरोप में IGI एयरपोर्ट से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 21, 2025, 07:15 PM IST
Share

Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  पर एक चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना है. वह उज्बेकिस्तान की नागरिक है और उसकी उम्र 60 साल है. उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीन महिलाओं के लग्जरी हैंडबैग बरामद किए गए हैं. 

शिकायत की शुरुआत
आईजीआई एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, एक महिला यात्री ने शिकायत की थी कि 15 जून को वह कुआलालंपुर से दिल्ली के टर्मिनल-3 पर पहुंची थीं. जब वह बाथरूम से वापस आकर अपना सामान देखने लगी तो उसने पाया कि बेल्ट पर रखे उसके 3 हैंडबैग चोरी हो गए थे. उसे शक था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ये बैग चुरा लिए हैं. वह शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
जांच के दौरान टर्मिनल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई. फुटेज में एक विदेशी महिला को लगेज बेल्ट से हैंडबैग उठाते और बाद में टर्मिनल परिसर से जल्दी-जल्दी बाहर निकलते हुए देखा गया. टर्मिनल के प्रस्थान क्षेत्र के कैमरों की जांच में उस महिला को चोरी के हैंडबैग के साथ एक कैब में चढ़ते हुए देखा गया. निगरानी के जरिए उस कैब का पंजीकरण नंबर और मालिक की जानकारी प्राप्त की गई. पूछताछ पर कैब चालक ने बताया कि उसने उस महिला को पहाडगंज इलाके में छोड़ा थाॉ

संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी
एसआईटी टीम ने संदिग्ध की तस्वीर का उपयोग करते हुए पहाड़ गंज क्षेत्र में गहन पूछताछ की और उस होटल की पहचान की जहां वह महिला ठहरी थी. होटल के गेस्ट रिकॉर्ड से पुष्टि हुई कि वह महिला उज्बेकिस्तान की नागरिक ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना हैं.

पता चला कि वह होटल से अगले दिन चेक-आउट करके चली गई थीं. चूंकि वह विदेशी नागरिक थीं और उनके फरार होने की आशंका थी, इसलिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया. 18 जुलाई को, सूचना मिली कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया है. सत्यापन के बाद उसकी पहचान उज्बेकिस्तान के ताशकंद जिले के सिरगली निवासी गफूर सालेव की पत्नी ममारामकन करबाशेवा अलीबाएवना के रूप में की गई.

आरोपी ने अपराध कबूला
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि वह व्यवसायिक कारणों से अक्सर भारत आती हैं और यहां से वस्त्र खरीदकर उज्बेकिस्तान में बेचती हैं. 15 जून को ताशकंद से दिल्ली पहुंचने के बाद, उसने हवाई अड्डे पर तीन कीमती हैंडबैग देखे और लालच में आकर उन्हें चुरा लिया.अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी महिला किसी अन्य चोरी के मामले में भी संलिप्त रही है या नहीं. 

ये भी पढें- झज्जर में नकली सिगरेट की फैक्ट्री पर छापेमारी, नामी कंपनी की डिब्बियां बरामद

Input Sharad Bhardwaj

Read More
{}{}