Noida Crime News: उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन अलकायदा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. गुजरात एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बुधवार को एटीएस ने जानकारी दी कि दो आतंकियों को गुजरात, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से पकड़ा गया है. ये चारों आरोपी नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन की विचारधारा को फैलाने में शामिल थे.
जांच में चार व्यक्तियों की पहचान हुई: अहमदाबाद के फतेहवाड़ी निवासी फरदीन शेख, दिल्ली के चांदनी चौक निवासी मोहम्मद फैक, उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी जीशान अली और गुजरात के मोडासा निवासी सेफुल्लाह कुरैशी. चारों आरोपी अल-कायदा के अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट (AQIS) से जुड़े बताए जा रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए लोगों को अल-कायदा से जोड़ने का काम कर रहे थे.
इन आतंकियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ाकों की भर्ती करने का प्रयास किया. गुजरात एटीएस को इनके पास से कुछ सोशल मीडिया हैंडल और चैट मिले हैं. साइबर टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि चारों आरोपी मैसेजेज को ऑटो-डिलीट करने वाली एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर रहे थे.
सुरक्षा एजेंसियों ने इन पर नजर रखी थी. इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश विरोधी और उकसाऊ पोस्ट मिलने के बाद इनकी गतिविधियों पर ध्यान दिया गया. लंबे समय से की जा रही तकनीकी और फील्ड निगरानी के बाद एटीएस ने सटीक कार्रवाई करते हुए चारों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.
एटीएस के मुताबिक, आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे. ये चारों सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे. जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से भी था. गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं. इनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
नोएडा का आरोपी जीशान अक्सर ललियाना गांव में एक मोबाइल की दुकान पर घंटों समय बिताता था. छिजारसी स्थित मेन रोड पर 'सैनिक कम्युनिकेशन' नाम की दुकान पर वह अक्सर आता था. जीशान दुकान पर अक्सर बैठा नजर आता था और काफी देर तक खड़ा रहता था. वह लोगों से छिपकर मोबाइल पर बातचीत करता था. इसके अलावा, उसने करीब 30 दिन पहले दुकान के पास ही किराए पर कमरा लिया था.
दिल्ली के मोहम्मद फैक को गुजरात एटीएस ने एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड घोषित किया है. हाल ही में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और देश-विरोधी गतिविधियों की योजना बनाने का आरोप है.
डीआईजी सुनील जोशी ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में मोहम्मद फैक, फरदीन शेख, जीशान अली और सेफुल्लाह शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ तलवारें, अल-कायदा सामग्री और आपत्तिजनक पोस्ट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. जांच के दौरान, दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर इन संदिग्धों को 14 दिनों की रिमांड पर लिया है. इनकी फंडिंग से जुड़े संबंधों की भी गहनता से जांच की जा रही है.
डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि गुजरात एटीएस को 10 जून को सूचना मिली थी कि पांच इंस्टाग्राम अकाउंट्स अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं. डीआईजी ने कहा कि यूएपीए की धारा 13, 18, 38 और 39 तथा बीएनएस की धारा 113, 152, 196 और 68 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फरदीन और सैफुल्लाह को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि अन्य दो संदिग्धों को अगले दिन पेश किया जाएगा. जांच में फरदीन के पास ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जो इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!