Delhi News: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी कार्यवाई की है. एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये कार्यवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) साउथ-ईस्ट जिले की टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे हैं. STF की टीम ने मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 29 वर्षीय अमित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 7 अतिरिक्त मैगजीन (कुल 17 मैगजीन) बरामद की हैं.
मिली अवैध हथियार को लेकर सूचना
साउथ ईस्ट जिले के DCP हेमंत तिवारी ने बताया की STF टीम को मुखबिरों के द्वारा एक गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार सप्लायर अमित कुमार, मध्यप्रदेश के धार जिले से अवैध हथियार लेकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता है. साथ ही 8 अगस्त की रात वह जसौला इलाके के गोल चक्कर पर अवैध हथियारों की तस्करी के लिए रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच अपने परिचित को सप्लाई करने के लिए आएंगे.
इतने में बेचता था पिस्टल
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस सूचना पर इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान के नेतृत्व में STF टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. DCP हेमंत तिवारी ने बताया की आरोपी पिछले 2 साल से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था और अब तक 150 से ज्यादा पिस्टल दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में बेच चुका है. वह एक पिस्टल मध्यप्रदेश से लभग 12 से 15 हजार रुपये में खरीदकर उसे दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में लगभग 30 से 40 हजार रुपये में अपराधियों को बेचता था.
ये भी पढ़ें- अगले साल तक दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में, 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
आरोपी फिलहाल एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था, लेकिन जल्दी पैसे कमाने के लालच में अपने गांव के एक व्यक्ति के जरिए इस धंधे में शामिल हो गया. पहले वह कैरियर का काम करता था, बाद में खुद का नेटवर्क बना लिया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमित कुमार ने बताया कि उसने ये हथियार मध्यप्रदेश के धार जिले के एक निर्माता-सप्लायर से मंगवाए थे. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स (अमेंडमेंट) एक्ट, 2019 की धारा 25(8) के तहत सरिता विहार थाने में मामला दर्ज किया है. STF अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है.
Input- HARI KISHOR SAH
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!