Encounter News: राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक बहादुर कॉन्स्टेबल ने तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब कॉन्स्टेबल करतार नाइट पेट्रोलिंग पर थे.
मालवीय नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल करतार को बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग दिखाई दिए. उन्होंने तुरंत उनका पीछा करना शुरू किया. जैसे ही पुलिस को अपनी ओर आते देख बदमाशों ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी. यह घटना हौजखास इलाके में सीरीफोर्ट रोड पर हुई, जहां बदमाशों की बाइक फिसल गई. बाइक गिरने के बाद करतार ने अकेले ही बदमाशों का सामना किया. बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ महसूस करते हुए कॉन्स्टेबल पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. लेकिन कॉन्स्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी और आत्मरक्षा में अपनी सर्विस गन से फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार रोजगार दिलाने के लिए खोलेगी करियर सेंटर, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
इस बीच, अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, ये बदमाश दिल्ली में चोरी के इरादे से घूम रहे थे. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनकी योजना और अब तक किए गए अपराधों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में रोडरेज के दौरान हुई फायरिंग की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अमान उर्फ तोता और नोमान को गिरफ्तार किया है.
29 जुलाई को, अजमेरी गेट स्थित मोहल्ला निहारियां चौक पर स्कूटी सवार दो युवकों ने बाइक पर जा रहे दंपती को रोककर गाली-गलौज की. इसके बाद पीछे बैठे युवक ने गोली चला दी. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे स्कूटी की पहचान हो गई. गुप्त सूचना और फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटनाएं दिखाती हैं कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और शहर की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही है.