Haryana News: बल्लभगढ़ क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने कई घरों से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने कुछ और घरों के भी ताले तोड़े, लेकिन वे खाली मिले. पीड़ितों में शामिल एक महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके क्लीनिक में भी चोरी हुई थी. अब तक पुलिस नहीं लगा पाई है और अब उनके घर में चोरी हो गई.
पीड़िता सोनिया शर्मा ने बताया कि वे जवाहर कॉलोनी में अपना क्लीनिक चलाती हैं और वहीं अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनके पति किसी काम से गांव गए हुए थे. रात को क्लीनिक बंद करने के बाद मायके चली गई थीं. सुबह जब वे सीधे क्लीनिक पहुंचीं तो किसी जानकार का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब वह क्लीनिक से अपने घर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सोनिया ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.
कुछ समय पहले क्लीनिक में भी हुई थी चोरी
पीड़िता ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले उनके क्लीनिक में भी चोरी हो चुकी है. उस समय भी पुलिस को सूचना दी गई थी, परंतु अब तक न तो चोरों का कोई पता नहीं लग पाया है और न ही चोरी हुआ सामान बरामद हो सका है. अब उनके घर पर भी चोर लाखों की ज्वेलरी और हजारों रुपये चोरी कर ले गए हैं. यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है. डायल 112 पीवीआर प्रभारी ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से पूरी जानकारी ली और मामला संबंधित थाने को सौंप दिया गया है, जहां आगे की जांच की जाएगी.
ये भी पढें- दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन आतंकी गतिविधियों पर पैनी निगाह, बनाया ऑपरेशन सेल
इनपुट: अमित चौधरी