Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सात बदमाशों ने सरेआम एक युवक को जंगल में ले जाकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही उन्होंने उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया. लोगों में वायरल वीडियो को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले मुख्य फरार आरोपी सोहिल को पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सोहिल पर पहले भीअपराधिक मामले दर्ज हैं. इन बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरोपियों का फरीदाबाद के पटेल नगर के रहने वाले आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपी 12 जुलाई को युवक को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर जंगल में ले गए. आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इन आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों और हॉकी से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया. लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से आरोपियों की तरफ से यह सब किया गया.
ये भी पढ़ें: Noida News: थार से बाल-बाल बचे लोग, लापरवाही से ड्राइव कर किए स्टंट का VIDEO वायरल
युवक की मृतक के बाद पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
Input: Amit Chaudhary
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!