Faridabad Crime News: फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की हत्याकर उसके शव को घर के सामने गली में ही गाड़ दिया गया और उस पर सड़क बना दी, जिसका इस्तेमाल पड़ोसी कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार दो महीने से लापता चल रही 28 वर्षीय तनु सिंह राजपूत की लाश जेसीबी से खुदाई के दौरान बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें यह मामला रोशन नगर गली नंबर 1 का है, जहां तनु सिंह की शादी करीब पांच साल पहले 2021 में अरुण सिंह नामक युवक से हुई थी. तनु दो महीने पहले अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने कई बार ससुरारवालों से संपर्क किया, लेकिन वे यह कहकर टालते रहे कि तनु कहीं चली गई है और उन्हें कुछ नहीं पता. जब बात संदिग्ध लगी तो तनु के पिता आ गए, लेकिन ससुरालवालों ने पहले से ही तनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई थी. परिजनों की लगातार कोशिशों और स्थानीय स्तर पर मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शक गहराया कि तनु की हत्या कर दी गई है और उसके शव को घर के पास ही दफना दिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई. खुदाई में करीब 5 फीट नीचे एक शव मिला, जिसकी पहचान तनु सिंह के रूप में हुई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के लिए तनु को लगातार प्रताड़ित करते थे. जब भी परिवार की ओर से तनु के खाते में कुछ पैसे भेजे जाते थे तो ससुराल वाले उन्हें जबरदस्ती निकलवा लेते थे. तनु को मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. स्वर्ण सिंह, जो मृतका के पिता हाकिम सिंह के जीजा हैं. उन्होंने बताया कि तनु अक्सर फोन पर इन बातों का जिक्र करती थी. वारदात सामने आने के बाद से ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं और उनके घर पर ताला लगा है.
ये भी पढ़ें: Accident: नूंह में भीषण हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर, 20 लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा कि जब तनु के ससुराल वाले गली में गड्ढा कर रहे थे तो स्थानीय लोगों ने पूछा था कि यह गड्ढा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने उन लोगों से कहा था कि गड्ढा सीवर लाइन के लिए करवाया जा रहा है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह गड्ढा तनु को दफनाने के लिए किया जा रहा है.
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तनु की हत्या किस दिन और किस परिस्थिति में की गई थी. फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मदद से जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
वहीं फरीदाबाद सेंट्रल डीसीपी उषा ने बताया कि इस केस में ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले तो विवाहिता की हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव को घर के सामने ही गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया. इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने गुमशुदा की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी. मगर अब करीब एक सप्ताह पहले मृतका के मायके वालों ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने इसमें जांच शुरू की तो पता चला कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या कर शव को घर के सामने गड्ढे में दबा दिया है. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कुछ आरोपियों को राउंडअप करके पूछताछ भी की जा रही है.
Input: Amit Chaudhary
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!