Faridabad News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें एक पिता ने अपने चार नाबालिग बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. यह घटना उस समय हुई जब पिता और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस घटना में चार मासूम बच्चों के साथ-साथ पिता की भी जान चली गई.
पत्नी के साथ चल रही थी अनबन
पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले मनोज महतो (45) और उनकी पत्नी प्रिया के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. मंगलवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद पिता ने कहा कि वह बच्चों को पार्क ले जाने वाला है और घर से निकल गया. पुलिस ने बताया कि मनोज को स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा गया. वह दो बच्चों को कंधे पर उठाए हुए और दो बच्चों का हाथ पकड़े हुए था.
ये भी पढ़ें: Gurugram: स्टार्टअप ने बदला बिजनेस का माहौल, युवाओं को सरकार की मदद से हो रहा फायदा
करीब 1 बजे के आसपास की है घटना
ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसने दूर से कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन मनोज ट्रैक से नहीं हटा. जब ट्रेन नजदीक आई, तब मनोज ने अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदने का फैसला किया. यह घटना करीब 1 बजे के आसपास घटी.सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की जांच के दौरान पता चला कि मनोज का अपनी पत्नी से विवाद रहता था.