Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की होटल के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी. करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े के रिश्ते का अंत एक खौफनाक वारदात में हो गया. मृतका की पहचान 33 वर्षीय शिब्बा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मोहन बाबा नगर, बदरपुर की रहने वाली थी और एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में काम कर रही थी.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को शिब्बा अपने घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकली थी. शाम को उसने अपनी मां से फोन पर बात की और उनके हालचाल पूछे, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने जब कॉल करना शुरू किया तो फोन बंद मिला. अगली दिन फरीदाबाद के सेक्टर-31 इलाके के एक होटल में उसका शव बरामद हुआ. होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि शिब्बा एक युवक के साथ होटल में आई थी, लेकिन अगली सुबह वह युवक अकेले चला गया. जब दोपहर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारियों ने दरवाजा खोला और शव को बेड पर पड़ा पाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
आरोपी दीपक गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच DLF ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दीपक ने बताया कि शिब्बा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह दोनों के अलग धर्म होने के कारण शादी नहीं करना चाहता था. इसी तनाव के चलते उसने होटल में बुलाकर शिब्बा की गला दबाकर हत्या कर दी. शिब्बा अपने परिवार में दूसरी संतान थी. उसके पिता का देहांत पहले ही हो चुका था और वह अपनी मां रजिया के साथ रहती थी. शादी न करके वह अपनी मां की देखभाल करती थी. उसकी दो बहनें पहले से शादीशुदा हैं.
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर की दरिंदगी और लाखों की लूट, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस कर रही गहन जांच
फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात के दौरान कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं और क्या इस हत्या में किसी अन्य की संलिप्तता है. साथ ही आरोपी के मोबाइल व कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!