trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02864309
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में निजामुद्दीन थाना इलाके में देर रात हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके में रात 11 बजे के आसपास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. चश्मदीदों के मुताबिक इस फायरिंग में दुकानदार फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Delhi Crime: दिल्ली में निजामुद्दीन थाना इलाके में देर रात हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस, जानें मामला
Deepak Yadav|Updated: Aug 02, 2025, 09:12 AM IST
Share

Delhi News: राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके में रात 11 बजे के आसपास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. चश्मदीदों के मुताबिक इस फायरिंग में दुकानदार फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस को रात करीब 11 बजे फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि विवाद दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था. चश्मदीदों के मुताबिक, दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. करीब 15 दिन पहले एहसान नाम के एक शख्स से दुकान खाली कराई गई थी. उसी रंजिश में आज एहसान अपने साथियों और पत्नी के साथ दुकान के पास आया और वहां फुरकान पर गोलियां बरसा दीं.

बताया जा रहा है कि करीब 5 राउंड फायरिंग की गई. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में लगातार 8 दिन होगी बारिश, मौसम होगा ठंडा कूल-कूल

वहीं गाजियाबाद के वेवसिटी थाना क्षेत्र में स्वाट टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले दो शातिरअपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 किलो 900 ग्राम चांदी, 1.05 लाख रुपये नगद, एक अवैध तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई. 25 जुलाई को लालकुआ के पास आरोपियों ने व्यापारी से बैग छीनकर फरार हो गए थे. कल देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिटी अपार्टमेंट के पास दोनों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफसर (48), निवासी औरंगाबाद, बुलंदशहर, और प्रदीप (32), निवासी विजय नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अन्य मामलों की जांच जारी है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read More
{}{}