Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक बार फिर दोस्ती के बीच होटल व्यवसाय में साझेदारी के चलते खूनी संघर्ष सामने आया. इस विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. मृतक राहुल डागर, मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वहीं मोहित चौधरी और दिल्ली के रितेश बिंदल उर्फ लाला के साथ पुराने दोस्त और बिजनेस पार्टनर थे. तीनों ने मिलकर हल्द्वानी में शिवा पैलेस नाम का होटल का नया बिजनेस शुरू किया था. शुरु में सब ठीक चल रहा था. मुनाफा जब तक हो रहा था तब तक दोस्ती मजबूत बनी रही, लेकिन समय के साथ कारोबार में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ने लगा.
कैसे बढ़ी दूरी
राहुल और उनके भाई आशीष लगातार पैसे और ब्याज के मामलों को लेकर दबाव डाल रहे थे. वहीं रितेश ने ब्याज के तौर पर एक बड़ी रकम ली थी. ब्याज की वसूली के कारण तनाव गहराता गया, जिससे पुराने मित्रों के बीच दूरियां आने लगीं. यही तनाव लास्ट में खून-खराबे में बदल गया. 2 जून की रात राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर गोलीबारी हुई, जिसमें राहुल डागर को सरेआमराह गोली मार दी गई, जिससे उकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में होगी तूफानी बारिश या पड़ेगी गर्मी, जानें कैसा रहने वाला है मौसम
पुलिस बाकी के लोगों की कर रही है जांच
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस की मदद से मोहित चौधरी और रितेश बिंदल को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह वारदात एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस अब बाकी आरोपियों की खोज कर रही है.
Input- Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!