Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक के जरिए जाली नोटों के धंधे में उतर गया था. पकड़ा गया आरोपी मंडोली दिल्ली का रहने वाला है. उसने सोशल मीडिया पर एक अनजान व्यक्ति से दोस्ती की और उसके जरिए नकली नोटों की दुनिया में कदम रखा. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ₹1 लाख असली के बदले ₹3 लाख के जाली नोट लिए थे। गिरफ्तार होने पर उसके कब्जे से ₹500 के कुल 566 जाली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत ₹2,83,000 है. आरोपी साहिबाबाद रेलवे अंडरपास, वसुंधरा सेक्टर-1 के पास घूमता मिला, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया.
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में नकली नोटों का धंधा कर रहा था. पुलिस अब सोशल मीडिया पर इस फर्जी नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसी फेसबुक दोस्ती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में जाली नोटों का कारोबार कर रहा था. पुलिस अब सोशल मीडिया के इस फर्जी नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है. फेसबुक पर हुई यह फ्रेंडशिप अब उसे सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.
छांगुर गैंग द्वारा लव जिहाद और गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने आज लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मुलाकात की. पीड़िता ने इस मामले की मुख्य गवाहों में से एक हैं. उन्होंने विधायक को बताया कि किस प्रकार छांगुर गैंग सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता ने सहारनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि गैंगरेप के मामले में FIR दर्ज नहीं की गई, और लव जिहाद में फंसाने वाले आरोपी को बचाया जा रहा है.पीड़िता ने कैराना और सहारनपुर के सांसदों पर भी आरोप लगाए पीड़िता के अनुसार, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने कहा ले-देकर कर लो सेटिंग जबकि कैराना सांसद ने आरोपियों के नाम सुनने के बाद मामले को टाल दिया.
ये भी पढें-Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों का
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो मैं खुद सहारनपुर जाऊंगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करूंगा, चाहे वह नेता हो, अफसर हो या फिर अपराधी हो.
इनपुट- पीयूष गौड़