Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत ने हिंसक रूप ले लिया,कस्बा चौकी क्षेत्र स्थित लक्ष्मी फार्म हाउस में दोपहर को हुई इस पंचायत में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.
निकाह से जुड़े विवाद को सुलझाने की कोशिश में माहौल शुरुआत में गंभीर दिखा और जल्द ही बात बिगड़ गई. गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई, जो जल्द ही पत्थरबाजी में बदल गई. फार्म हाउस के अंदर मची भगदड़ सड़कों तक पहुंच गई और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
राहगीर जान बचाकर भागने लगे और आस-पास के बाजारों में सन्नाटा पसर गया.झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. एक ओर मोइनुद्दीन शाकिर और अकरम, तो दूसरी ओर इमरान, रिजवान और इरफान को चोटें आईं है, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढें- Delhi: डाबड़ी में संदिग्ध हालात में मिले दो नाइजीरियन के शव, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे. पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही हैं. पुलिस के अनुसार अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वह फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
इनपुट- पीयूष गौड़