trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02808514
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, बरामद की 4.30 लाख की नकदी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में 16 जून को हुई 8 लाख 15 हजार रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में तीन लुटेरे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.  

Advertisement
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, बरामद की 4.30 लाख की नकदी
Deepak Yadav|Updated: Jun 20, 2025, 08:05 AM IST
Share

Ghaziabad Police: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में 16 जून को हुई 8 लाख 15 हजार रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में तीन लुटेरे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए. इन बदमाशों के पास से 4.30 लाख रुपये नकद, तीन तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

कल शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी सिकरोड़ रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू की. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच संदिग्ध युवक नजर आए. एक बाइक पर दो और दूसरी पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बाइक पर सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार गिर पड़े और दोबारा फायरिंग करने लगे. पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई फायरिंग के दौरान तीनों बदमाशों को काबू कर लिया, जिनमें सूरज यादव और नितिन कुमार के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें: BJP पार्षद ने खोली दिल्ली सरकार की पोल, पूरी दिल्ली में हो रहा जलभराव- सौरभ भारद्वाज

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूरज यादव, नितिन कुमार और मनीष के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस वारदात में पीड़ित अमित की भी योजना में शामिल बनाई, जबकि अन्य दो साथी अंकुश और बृजेश की तलाश जारी है. पुलिस ने मौके से तीन तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई नकदी बरामद की है. अभियुक्तों में से सूरज और नितिन के खिलाफ पूर्व में भी एक-एक मामला दर्ज है. शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा. जा रही है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Input: Piyush Gaur

Read More
{}{}