Ghaziabad: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर इनामी बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. यह बदमाश वर्ष 2023 में कविनगर क्षेत्र में हुई लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की डकैती के मामले में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात की है जब कविनगर थाना पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान डॉयमंड तिराहे के पास एक संदिग्ध कार आती दिखी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की. कार कुछ दूरी पर जाकर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद आरोपी कार से उतरकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि पकड़े गए बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतन उर्फ सत्येंद्र के रूप में हुई है, जो ग्राम रजहेड़ा, थाना सिंभावली, जनपद हापुड़ का रहने वाला है. फिलहाल वह बुलंदशहर के शेखपुर गढ़वा में छिपकर रह रहा था. पूछताछ में उसने माना कि वह पिछले साल कविनगर में हुई डकैती के मामले में फरार था. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है. उसके खिलाफ हापुड़ में छह, बुलंदशहर में एक और गाजियाबाद में एक गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई थाना कविनगर पुलिस टीम की सतर्कता और बहादुरी का परिणाम है. इस गिरफ्तारी ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों को सख्त संदेश दिया है.
इनपुट – पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- शराब पीने के बाद बना शैतान, 10 साल के बेटे को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट