trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02871175
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, भनोता गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भनोटा गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 65,000 वर्ग मीटर ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295 और 296 में हुए अवैध अतिक्रमण को पीला पंजा से ध्वस्त कर दिया . प्राधिकरण ने सख्त चेतावनी भी दी.

Advertisement
Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की जमीन कराई गई कब्जामुक्त, भनोता गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Zee Media Bureau|Updated: Aug 07, 2025, 06:02 PM IST
Share

Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने गावं भनोटा में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया. इस अभियान में लगभग 65,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित ग्राम भनोटा के खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295 और 296 पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया था. प्राधिकरण ने इन लोगों को कई बार नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया.

अवैध निर्माण को किया ध्वस्त 
मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम आज मौके पर पहुंची और वहां किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी, बुलडोजर और डम्परों की मदद से ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढें- गुरुग्राम में गरजा पीला पंजा, 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है मामला

अधिकारियों ने अवैध कब्जे करने वालो को दी चेतावनी
इस कार्रवाई के दौरान महाप्रबंधक ए.के. सिंह, वर्क सर्किल के सभी अधिकारी-कर्मचारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहेें. प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त किया जाएगा.

इनपुट- भूपेश प्रताप

Read More
{}{}