trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02876418
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Greater Noida News: CISF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, पत्नी से था परेशान

Greater Noida News: एनटीपीसी प्लांट में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
Greater Noida News: CISF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, पत्नी से था परेशान
Harshit Singh|Updated: Aug 11, 2025, 07:57 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल दीपांकर बराह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दीपांकर मूल रूप से असम के विश्वनाथ जिले के रहने वाले थे. वह एनटीपीसी के गेट नंबर 3 पर चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी पर थे. सोमवार को सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सर्विस राइफल से की आत्महत्या 

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि कांस्टेबल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. इस वजह से कांस्टेबल मानसिक तनाव में था. आज विवाद के बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पत्नी से पूछताछ जारी 
इस घटना के बाद सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान के परिवार को मामले की जानकारी दे दी है. फिलहाल, उसकी पत्नी से पूछताछ की गई है. सर्विस राइफल के साथ हुई इस घटना के बाद सीआईएसएफ की विजिलेंस टीम मामले पर नजर कर रही है. 

ये भी पढें-Delhi: करावल नगर में पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत से घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

परिवार ने की निष्पक्ष जांच की मांग

सिपाही का परिवार इस मामले में जांच की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि सर्विस राइफल पर मौजूद फिंगरप्रिंट्स का सिपाही के फिंगरप्रिंट्स से मिलान किया जाए. इसके अलावा गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जाए. सभी तरह के सबूत जुटाकर गहन तरीके से मामले की जांच की अपील की गई है.

Read More
{}{}