Delhi Crime News: पश्चिमी जिला के हरीनगर पुलिस ने डीडीयू अस्पताल से चोरी करने वाले शातिर ई रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर की पहचान रविंदर कुमार निवासी बापरोला विहार दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई दो ई-रिक्शा, चोरी की गई बैटरियां और मास्टर चाबी बरामद की है. इस चोर के पकड़े जाने से हरीनगर उत्तमनगर के दो मामलों का खुलासा भी हुआ है.
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसका ई-रिक्शा डी.डी.यू. अस्पताल से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लिया गया है. शिकायत के आधार पर पी.एस. हरि नगर में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की. टीम ने घटनास्थल के पास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और चोरी से पहले और बाद में आरोपी द्वारा लिए गए मार्गों का विश्लेषण किया. आरोपी ने बचने के लिए 2-3 बार वही मार्ग लिया था. ई-रिक्शा को घटनास्थल से 4-5 किलोमीटर दूर 6-7 घंटे के लिए छोड़ दिया था, और फिर उसे वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: डीएलएफ फेज 3 के फ्लैट से मिली युवती की लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा
आरोपी की पहचान रविंदर कुमार, निवासी बापरोला विहार, दिल्ली, के रूप में हुई. 24 जून, 2025 को एक गुप्त मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविंदर कुमार को पकड़ लिया गया, और उसके पास से चोरी की गई ई-रिक्शा बिना बैटरी के बरामद की गई. चोरी की गई बैटरी बाद में मुर्तजा की दुकान से बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, जांच के दौरान, आरोपी रविंदर कुमार की निशानदेही पर एक और चोरी की गई ई-रिक्शा बरामद की गई, जो पीएस उत्तम नगर के इलाके से चोरी की पाई गई
इनपुट: राजेश शर्मा