trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02851881
Home >>दिल्ली/एनसीआर फरीदाबाद

Haryana News:फरीदाबाद में पैदा होते ही शिशु को मरने के लिए छोड़ा, जर्जर मकान की छत पर मिला

Faridabad News: एसी नगर में कोई शख्स शिशु को अखबार में लपेटकर छोड़ गया. उसकी नाल तक नहीं काटी गई थी. आशा वर्कर की मदद से अब यह पता लगाया जा रहा है कि किस महिला की हाल ही में डिलीवरी हुई है.

Advertisement
Haryana News:फरीदाबाद में पैदा होते ही शिशु को मरने के लिए छोड़ा, जर्जर मकान की छत पर मिला
Zee Media Bureau|Updated: Jul 23, 2025, 03:42 PM IST
Share

Faridabad Crime News: फरीदाबाद के एसी नगर में एक जर्जर मकान की छत पर एक दिन का शिशु मिला है. कोई पैदा होते ही उसे मरने के लिए छोड़ गया. घटना का पता तब चला जब शिशु रोने लगा. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को यह बच्चा मिला. नवजात की नाल तक नहीं काटी गई थी. वह अखबार पर पड़ा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस अब बच्चे की मां का पता लगाने के लिए आशा वर्करों की मदद ले रही है. 

 

शिशु के शरीर पर नहीं था कोई कपड़ा 
शिशु के शरीर पर न तो कोई कपड़ा था, न ही उसकी नाल कटी हुई थी. उसके शरीर पर जन्म के समय का खून भी साफ नजर आ रहा था. यह देख विक्की पहले तो हैरान रह गया, लेकिन फिर तुरंत नीचे आकर अपनी मां को इसकी जानकारी दी. दोनों मिलकर शिशु को नीचे लाए और अपने घर ले गए. विक्की और उसकी मां ने पहले बच्चे को चुप कराया, उसे दूध पिलाया और फिर पास के एक क्लीनिक में ले जाकर उसकी नाल कटवाई.

बच्चे के मिलने की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई, और विक्की के घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद विक्की ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. डॉक्टरों के अनुसार शिशु पूरी तरह स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है. डायल 112 के पुलिसकर्मी अरशद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है. जिसने भी यह किया है, उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत करा दिया है.

वहीं, एसी नगर की आशा वर्कर गीता ने बताया कि उनके पास क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का पूरा रिकॉर्ड है. अब यह जांच की जा रही है कि कहीं किसी महिला ने गुपचुप तरीके से डिलीवरी के बाद शिशु को तो नहीं छोड़ा. गीता ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पिछले 12 घंटे में किस महिला की डिलीवरी हुई है, लेकिन सभी गर्भवती महिलाओं से रिकॉर्ड के अनुसार पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढें- Haryana Crime News: सोनीपत में 12वीं की छात्रा से रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

फिलहाल, नवजात बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि बच्चे को वहां किसने और कब छोड़ा है.

Input- Amit Chaudhary

Read More
{}{}