Jind Crime News: हरियाणा के जींद में रोहतक की सीमा के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भून दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है. मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के 12 केस दर्ज थे. हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए. मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है.
राजपुरा भैण निवासी ऋषि और मनीष रात को 9 बजे के करीब जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे. जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे पीछे से दो बाइकों चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा ऋषि नीचे गिरा और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा, लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी. इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए.
जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि रात के समय पुलिस को सूचना मिली थी. पौली गांव के पास बॉर्डर पर एक सड़क हादसा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचने पर पता कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि गोली मारी गई है. वहां देखा सड़क पर खून पड़ा हुआ था, उसके बाद हमारी टीम रोहतक पीजीआई पहुंची वहां पहुंचने पर पता चला दो युवक ऋषि व मनीष दोनों बाइक पर सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहे थे. कोई लोग बाइक पर सवार आए और उन्होंने इन पर फायरिंग शुरू कर दी. जो युवक बाइक को चला रहा था, उसके पेट में गोली लगी, उसके बाद जो बाइक के पीछे बैठा (ऋषि) था, वह नीचे सड़क पर गिर गया और दूसरा युवक बाइक को आगे भगाकर ले गया. ऋषि के वहां गिरने के बाद गोलियां मारी गई, जब ऋषि को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और मनीष गोली लगने से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: Haryana News: 13 साल की नाबालिग का मदरसे में निकाह, आरोपी रज्जाक लड़की को लेकर फरार
रात के समय उसके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया कि किसके द्वारा गोली मरी गई है. पुलिस ने कहा कि सोमवार को PGI रोहतक में मनीष के बयान दर्ज किया जाएंगा. थाना प्रभारी ने बताया कि ऋषि के खिलाफ लगभग 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ऋषि के ऊपर हांसी पुलिस द्वारा इनाम भी जारी किया गया है. लगभग चार वारदात इसके द्वारा हांसी व हिसार में की गई है. ऋषि ने कुछ समय पहले जींद जिले के इक्क्स गांव के पास भी फायरिंग की गई थी, जिसमें ऋषि फरार चल रहा था. वहीं गोली मारने वालों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है. पुलिस जांच में जुटी है.
Input: गुलशन चावला
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!