trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02849318
Home >>दिल्ली/एनसीआर क्राइम

Haryana Crime: गुरुग्राम में 7 साल के मासूम का मर्डर, मोबाइल फोन चोरी की जानकारी पिता को देने पर की हत्या

Gurugram Crime News: शनिवार को आशीष पड़ोस में खेलने गया था. शाम को जब मां घर लौटी तो आशीष नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने कई घंटों तक आशीष की तलाश की. उसके अगले दिन बच्चे का शव केएमपी से लगती ग्रीन बेल्ट में गांव कलवाड़ी के पास पड़ा मिला. 

Advertisement
Haryana Crime: गुरुग्राम में 7 साल के मासूम का मर्डर, मोबाइल फोन चोरी की जानकारी पिता को देने पर की हत्या
Zee Media Bureau|Updated: Jul 21, 2025, 04:10 PM IST
Share

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां सात साल के मासूम आशीष का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बिलासपुर थाना पुलिस को मासूम का शव सड़क किनारे मिला, जिसे कैंची से गोदा गया था. राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की मानें तो वारदात को अंजाम पड़ोस में रहने वाले गोलू नाम के एक युवक ने दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से अलवर के रहने वाला कमल अपनी पत्नी माया और 7 साल के बेटे आशीष के साथ बिलासपुर थाना एरिया के गांव फतेहपुर में किराये पर रहते हैं. वहीं शनिवार को बेटा आशीष पड़ोस में खेलने गया था. शाम को जब मां घर लौटी तो आशीष नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने कई घंटों तक आशीष की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा. इसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आशीष की तलाश शुरू कर दी.

रविवार दोपहर को पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी कि केएमपी से लगती ग्रीन बेल्ट में गांव कलवाड़ी के पास एक बच्चे का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशीष के शव पर करीब एक दर्जन चाकू से गोदे जाने के प्रारंभिक तौर पर निशान मिले. 

ये भी पढ़ें: हमले के बाद फाजिलपुरिया बोले, दीपक नांदल से मैने नहीं लिए पैसे, अगर ऐसा है तो बताए

वहीं मृतक के पिता ने बताया कि 2 महीने पहले उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था और पड़ोस में ही रहने वाले गोलू ने उसका मोबाइल फोन चोरी किया था, लेकिन मासूम आशीष ने गोलू को मोबाइल फोन चोरी करते हुए देख लिया था. जिसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी थी. इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने मासूम अशोष को मौत के घाट उतार दिया.

बहरहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं को इस मामले में जोड़ दिया है. पुलिस ने रमेश उर्फ गोलू को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से तफ्तीश करने में जुटी है.

Input: Devender Bhardwaj

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}